लाइव

Rajasthan Live Update: चिरंजीवी योजना होगी बंद या रहेगी जारी…जानें CM भजनलाल ने क्या कहा?

राजस्थान तक

यहां पढ़िए पल-पल की लाइव अपडेट 

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:21 PM • 25 Dec 2023

    Rajasthan Live Update: चिरंजीवी योजना होगी बंद या रहेगी जारी?

    Rajasthan Live Update: चूंकि नए सीएम भजनलाल शर्मा ने ये तो साफ कर दिया कि कोई योजना बंद नहीं होगी. हालांकि आयुष्मान योजना के तहत भी 25 लाख के इलाज की बात कह दी. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक फिलहाल तेजी से आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए जा रहे हैं और 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा कार्ड बनाने का लक्ष्य है. इधर 90 फीसदी अस्पताल भी चिरंजीवी के तहत इलाज करने से मना कर रहे हैं और पैसे पेमेंट न होने का हवाला दे रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि भले ही चिरंजीवी योजना चलती है पर लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ लेना होगा.
  • 06:33 PM • 25 Dec 2023

    Rajasthan Live Update: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मान ली पूर्व सीएम गहलोत की ये बात!

    Rajasthan Live Update: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा के पहले दिन ये अपील की थी कि उनकी योजनाएं अच्छी हैं...बंद नहीं होनी चाहिए. इधर सोमवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि योजनाएं बंद हो जाएंगी. पर ऐसा नहीं होगा. वहीं आयुष्मान योजना में भी 25 लाख तक का फ्री इलाज कराने का प्रयास करेंगे.
  • 04:46 PM • 25 Dec 2023

    Rajasthan Live Update: नए मुख्यमंत्री भजनलाल ने शिक्षा विभाग में 100 दिन की कार्ययोजना की डेडलाइन घोषित की

    Rajasthan Live Update: मुख्यमंत्री भजनलाल ने शिक्षा विभाग में 100 दिन की कार्ययोजना की डेडलाइन घोषित कर दी है. इस दौरान विभाग में नई भर्ती, ट्रांसफर और प्रमोशन होंगे.
  • 03:30 PM • 25 Dec 2023

    Rajasthan news: पत्रकारों से बातचीत के दौरान शेखावत ने कही ये बात

    रविवार शाम को जैसलमेर जिले के पोकरण मे पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला था. जिस तरह से तत्कालीन सरकार के संरक्षण में विभिन्न प्रकार के माफिया पनप रहे थे. उसके चलते जनता सरकार से त्रस्त थी. जिस तरह की थोथी घोषणाएं तत्कालीन सरकार कर रही थी, उसको जनता ने पूर्णतः अस्वीकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव के समय भी कहा था कि अबकी बार राजस्थान की जनता वर्तमान सरकार को, उसकी योजनाओं को पूर्णतः नकारने वाली है.
  • ADVERTISEMENT

  • 01:23 PM • 25 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet: मंत्रिमंडल गठन में हो रही देरी पर गहलोत ने साधा निशाना

    Rajasthan Cabinet: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जनता में अब निराशा व्याप्त होने लगी है क्योंकि राजस्थान की जनता ने 3 दिसंबर को BJP को स्पष्ट जनादेश दिया पर 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. इससे शासन संचालन में ठहराव की स्थिति आ गई है. हर विभाग भी असमंजस की स्थिति में है. जनता देख रही है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए. जल्द से जल्द मंत्रिमंडल गठन होना चाहिए जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चल सके.
  • 01:23 PM • 25 Dec 2023

    Loksabha election 2024: केंद्रीय मंत्री बोले- अबकी बार 400 सीटों के पार जाने वाली है बीजेपी

    केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा "साल 2024 में नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का जनता मानस बना चुकी है. अबकी बार भाजपा 400 सीटों के पार जाने वाली है."
  • ADVERTISEMENT

  • 12:28 PM • 25 Dec 2023

    Rajasthan CM: सीएम ने किया SMS हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने जयपुर के SMS अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
  • 11:55 AM • 25 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet 2023: गहलोत सरकार में 14 दिन में हो गया था मंत्रिमंडल विस्तार

    जहां दिसंबर के अंतिम हफ्ते तक मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ नहीं हुई है. वहीं, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल विस्तार को 14 दिन में ही शपथ दिलवा दी गई थी. 11 दिसंबर 2018 को नतीजे घोषित होने के 7 दिन के भीतर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने पहले शपथ ली. उसके बाद अगले दिन बाद ही 23 सदस्यीय मंत्रियों को शपथ दिलावाई गई.
  • 11:19 AM • 25 Dec 2023

    Viral video: बीजेपी विधायक का बयान- गुंड़ों को जेल में डालेंगे, नहीं माने तो कर देंगे एनकाउंटर

    भीलवाड़ा जिले के माण्डल के भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक समारोह में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अब सरकार गुंडो को जेल में डालेगी और नहीं मानेंगे तो गोली मारकर एनकाउंटर कर देंगे.
  • 10:46 AM • 25 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet 2023: सोशल इंजीनियरिंग की भी दिखेगी तस्वीर

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भजनलाल मंत्रिमंडल में सोशल इंजीनियरिंग की भी तस्वीर नजर आएगी. संभावना है कि ज्यादातर मंत्री 40-55 वर्ष के होंगे.
  • 10:00 AM • 25 Dec 2023

    Congress: इधर कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती!

    राजस्थान में तमाम योजनाएं और प्रचार के भरोसे ढाई दशक का रिवाज तोड़ने का ख्बाब पाले कांग्रेस अपनी सत्ता गंवा चुकी है. विधानसभा चुनाव के बाद अब उसके सामने एक नया इम्तिहान है. ये इम्तिहान है लोकसभा चुनाव का. इस नए साल में लोकसभा चुनाव में खाता खोलना भी कांग्रेस के लिए चुनौती रहेगी.
  • 09:15 AM • 25 Dec 2023

    Rajasthan news: जयपुर जिले के नहीं होंगे अन्य मंत्री!

    मुख्यमंत्री और उनके दो डिप्टी जयपुर जिले के निर्वाचन क्षेत्रों से विधायक के रूप में चुने गए थे. कयास है कि अब नए मंत्रिमंडल में जयपुर का कोई भी विधायक मंत्री नहीं बनेगा.
  • 08:39 AM • 25 Dec 2023

    Rajasthan Cabinet 2023: कैबिनेट में युवा चेहरों को तवज्जो!

    राजस्थान में एक-दो दिनों के भीतर पहला मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी दोनों नेताओं को शामिल किया जाएगा. कहा जा रहा है कि मंगलवार या बुधवार को कैबिनेट की शपथ हो सकती है.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT