Rajasthan News: नए मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं तेज, राजस्थान के कितने नेताओं को मिलेगी जगह?
Rajasthan Live News: पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया. आज 5 जून को दोपहर 2 बजे मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा. इसके साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की. राष्ट्रपति ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आम चुनाव के नतीजें आने के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. अब सवाल यह भी है कि क्या नए मंत्रिमंडल में राजस्थान की भागीदारी क्या रहेगी? खास बात यह भी है कि राजस्थान में बीजेपी मिशन-25 को पूरा कर नहीं पाई. पिछले 2 चुनावों में 25 सीटें जीतने वाली पार्टी को महज 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Live News: पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया. आज 5 जून को दोपहर 2 बजे मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा. इसके साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की. राष्ट्रपति ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आम चुनाव के नतीजें आने के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. एनडीए गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, अब सवाल यह भी है कि क्या नए मंत्रिमंडल में राजस्थान की भागीदारी क्या रहेगी? खास बात यह भी है कि राजस्थान में बीजेपी मिशन-25 को पूरा कर नहीं पाई. पिछले 2 चुनावों में 25 सीटें जीतने वाली पार्टी को महज 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा. जबकि कांग्रेस गठबंधन को कुल 11 सीटें मिली. प्रदेश में बीजेपी के इस आंकड़े का असर भी मंत्रिमंडल में राजस्थान की हिस्सेदारी पर पड़ सकता है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद की पल-पल की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ Live Blog से जुड़े रहिए....
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 07:43 PM • 05 Jun 2024
Barmer: मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री को मिली बुरी शिकस्त
बीजेपी के लिए प्रदेश में नतीजों में कई परेशान करने वाली बात रही. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को भी हार का सामना करना पड़ा.
- 07:14 PM • 05 Jun 2024
Rajasthan News: 14 सीटों पर सिमटी बीजेपी, अब बढ़ी मुश्किलें!
खास बात यह भी है कि राजस्थान में बीजेपी मिशन-25 को पूरा कर नहीं पाई. पिछले 2 चुनावों में 25 सीटें जीतने वाली पार्टी को महज 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा. जबकि कांग्रेस गठबंधन को कुल 11 सीटें मिली. प्रदेश में बीजेपी के इस आंकड़े का असर भी मंत्रिमंडल में राजस्थान की हिस्सेदारी पर पड़ सकता है.
- 06:55 PM • 05 Jun 2024
NDA Alliance: पहले के मुकाबले मंत्रिमंडल में घट जाएगा बीजेपी का कोटा!
मंत्रिमंडल में राजस्थान की भागीदारी को लेकर चर्चा इसलिए भी है क्योंकि संभावित तौर पर नई सरकार में बीजेपी का कोटा पहले के मुकाबले काफी कम हो सकता है. बहुमत से दूर रह चुकी बीजेपी को अब एनडीए के घटक दलों को भी ज्यादा से ज्यादा मंत्री पद देना होगा. ऐसे में बीजेपी का हिस्सा पिछली दो सरकार के मुकाबले कम हो सकता है.
- 06:23 PM • 05 Jun 2024
Rajasthan News: नए मंत्रिमंडल में राजस्थान के कितने नेताओं को मिलेगी जगह?
आम चुनाव के नतीजें आने के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. एनडीए गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, अब सवाल यह भी है कि क्या नए मंत्रिमंडल में राजस्थान की भागीदारी क्या रहेगी?
- 05:42 PM • 05 Jun 2024
PM Narendra Modi: मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंप दिया. आज 5 जून को दोपहर 2 बजे मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंपा. इसके साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की. राष्ट्रपति ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
- 03:09 PM • 05 Jun 2024
Barmer: रविंद्र भाटी को हराने के बाद अब सबसे पहले ये काम करेंगे उम्मेदाराम बेनीवाल
राजस्थान में 2024 के लोकसभा चुनावों में देश की सबसे चर्चित और हॉट सीट रही बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (Barmer Jaisalmer Seat) पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram Beniwal) ने निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को हरा दिया है. इस बीच अपनी जीत के बाद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया है कि वह सबसे पहला काम क्या करेंगे. नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने 'आज तक' से खास बातचीत करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षा की क्रांति लाने के साथ ईआरसीपी के जरिए मीठा पानी लाना हो, चाहे जनसमस्याओं की बात हो या एयरपोर्ट और लंबी दूरी की ट्रेनों की बात...मैं जनता की हर एक मांग को उठाऊंगा और इस क्षेत्र का विकास करवाऊंगा.
- 02:26 PM • 05 Jun 2024
Barmer: उम्मेदाराम की जीत के बाद गहलोत-पायलट के लिए क्या बोले हरीश चौधरी
Barmer: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को 1 लाख से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से हराकर सबको चौंका दिया है. अब कांग्रेस नेता और बायतू से विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की तारीफ करते हुए गहलोत पर जमकर चुटकी ली है.
- 01:54 PM • 05 Jun 2024
Barmer: हार के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा ऐलान, उम्मेदाराम की जीत को लेकर कही ये बात
Barmer: राजस्थान में 2024 के लोकसभा चुनावों में बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-jaisalmer seat result) के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया है. युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) यहां से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (ummedaram beniwal) ने उन्हें बड़े अंतर से शिकस्त दी है. अब हार के बाद रविंद्र सिंह भाटी की प्रतिक्रिया सामने आई है. रविंद्र सिंह भाटी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा, " मेरी टीम ने पुरजोर कोशिश की और बहुत मेहनत की. कहीं ना कहीं अगर कमी रही है तो मुझमें ही रही है. जो भी नतीजे आए हैं मैं उनको सहर्ष स्वीकार करता हूं. मैं अपनी कमियों को सुधारकर फिर मैदान में आऊंगा."
- 12:51 PM • 05 Jun 2024
Jaipur: भारी अंतर से खाचरियावास को हराने के बाद क्या बोलीं बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा
Jaipur: राजस्थान की जयपुर शहर लोकसभा सीट पर भाजपा की मंजू शर्मा ने जीत दर्ज की है. मंजू शर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को 331767 वोट से हराया है. जीत के बाद आज तक से खास बातचीत करते हुए उत्साहित मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर की जनता ने प्यार और आशीर्वाद देते हुए सेवा का मौका दिया है. उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के अलावा प्रधानमंत्री के विजन की जीत बताई है. उन्होंने बताया कि अब जीत के बाद महिलाओं की सुरक्षा के अलावा केंद्र की योजनाएं महिलाओं तक पहुंचाने की प्राथमिकता होगी.
- 12:13 PM • 05 Jun 2024
Nagaur: नागौर में बड़ा उलटफेर, जानें कितने वोटों से जीते हनुमान बेनीवाल
Nagaur: नागौर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. हनुमान बेनीवाल ने लगातार यहां से दूसरी जीत दर्ज की है. बेनीवाल ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धी को 42225 वोटों से करारी मात दी है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्योति मिर्धा और इंडिया अलायंस की तरफ से हनुमान बेनीवाल के बीच कड़ी टक्कर थी.
- 11:37 AM • 05 Jun 2024
Churu: राहुल कस्वां के चुनाव जीतने के बाद क्यों बढ़ानी पड़ी राजेंद्र राठौड़ के घर की सुरक्षा?
Churu: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस के राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) ने विजय जुलूस निकला. जुलूस में काफी संख्या में युवा और कस्वां के समर्थन थे. तीन डीजे के साथ निकाला गया जुलूस राजेंद्र राठौड़ के सैनिक बस्ती स्थित निवास के सामने से जाना था जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने राठौड़ के घर की सुरक्षा के लिए डीवाईएसपी के नेतृत्व में जाप्ता लगाया गया. जैसे ही जुलूस राजेंद्र राठौड़ के निवास के सामने पहुंचा, वैसे ही कस्वां समर्थक उनके निवास के सामने डीजे को रोककर नाचने लगे. मामला बिगड़ता देख पुलिस जाप्ते ने समझाइश कर समर्थकों को आगे रवाना किया. लगभग 15 मिनट तक डांस करने के बाद जुलूस राठौड़ के निवास के सामने से निकला, तब जाकर कहीं पुलिस प्रशासन ने चेन की सांस ली.
- 11:16 AM • 05 Jun 2024
jodhpur: जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने बनाई जीत की हैट्रिक, लेकिन जीत का अंतर हुआ कम
Jodhpur: जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर हैट्रिक बना ली है. उन्होंने यह जीत 1 लाख 15 हजार 677 वोटों से दर्ज की, लेकिन जीत का अंतर घट गया. जबकि गत चुनाव में शेखावत 2 लाख 74 हजार मतों से जीते थे. शेखावत को इस बार 730056 और कांग्रेस के करणसिंह को 614379 मत मिले. शेखावत की जीत का अंतर घटने की बड़ी वजह राजपूत बाहुल्य क्षेत्रों में शेखावत के पक्ष में इक तरफा मतदान नहीं होना है.
- 10:11 AM • 05 Jun 2024
Alwar: भूपेंद्र यादव ने ललित यादव को दी करारी शिकस्त
Alwar: अलवर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव को करारी मात दी है. भूपेंद्र यादव ने 48282 वोटों से जीत दर्ज की है.
- 09:15 AM • 05 Jun 2024
Kota: कोटा से ओम बिरला ने प्रह्लाद गुंजल को 41 हजार से ज्यादा वोटों से दी मात
Kota: कोटा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जीत दर्ज की है. बिरला ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल को 41974 वोटों से मात दी है.
- 08:47 AM • 05 Jun 2024
Barmer Result: उम्मेदाराम ने बेनीवाल और कैलाश चौधरी को दी शिकस्त
Barmer Result: बाड़मेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदा राम बेनीवाल ने 1 लाख 21 हजार 520 वोट से जीत दर्ज की है. बेनीवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी को शिकस्त दी है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे.
- 08:45 AM • 05 Jun 2024
Bikaner: 55 हजार वोटों से जीते केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
Bikaner: बीकानेर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल को 55711 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. भाजपा प्रत्याशी को कुल 5,61097 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 5,06,588 वोट ही मिल पाए. बीकानेर से भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल ने चौथी बार जीत दर्ज की है. बीकानेर में बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के बीच कड़ी टक्कर थी. लेकिन नतीजे बीजेपी के पक्ष में रहे.
- 08:42 AM • 05 Jun 2024
Rajasthan Election Result: 4 केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा अध्यक्ष का क्या हुआ?
Rajasthan Election Result: राजस्थान से चार केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. इनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, भूपेंद्र यादव और कैलाश चौधरी शामिल रहे. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कोटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को छोड़कर बाकी सभी चुनाव जीतने में कामयाब हो गए. बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर उम्मेदाराम बेनीवाल ने रविंद्र सिंह भाटी और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को बड़े अंतर से हरा दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT