Rajasthan: बुर्का विवाद पर बोले गृह राज्य मंत्री- स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य, सरस्वती पूजा पर दिया ये बयान

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthan: बुर्का विवाद पर बोले गृह राज्य मंत्री - स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य, सरस्वती पूजा पर दिया ये बयान
Rajasthan: बुर्का विवाद पर बोले गृह राज्य मंत्री - स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य, सरस्वती पूजा पर दिया ये बयान
social share
google news

Rajasthan:राजस्थान में चल रहे बुर्का विवाद पर प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा की शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड लागू कर रखा है और सभी को इस ड्रेस कोड में आना होगा. ड्रेस कोड में आने से बच्चे अनुशासन सीखते हैं. मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई थानेदार तहमत या पायजामे में थाने में पहुंचेगा. तो वो अच्छा नहीं लगेगा. इसी तरह से शिक्षा विभाग में जो ड्रेस निर्धारित कर रखी है. सभी बच्चों को उस ड्रेस कोड में आना होगा. उन्होंने कहां की है देश नारी पूजा से आगे बढ़ा है. जो लोग कहते हैं कि सरस्वती पूजा नहीं होनी चाहिए. उनकी मती भंग हो चुकी है.

प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम देर रात अलवर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. तो रात के समय उन्होंने लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्या सुनी. उसके बाद राजस्थान तक से खास बातचीत में जवाहर सिंह ने कहा कि सरकार को दो माह हो चुके हैं. गहलोत सरकार में अत्याचार हुए मंदिरों को तोड़ा गया. तुष्टिकरण की राजनीति हुई व लोगों की भावनाएं आहत हुई. इसलिए जनता परेशान चुकी थी और जनता ने फैसला लिया कि कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेंगे और ऐसा हुआ भी भाजपा को बहुमत मिला और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी.

बुर्का विवाद पर बोले मंत्री

बुर्का विवाद पर गृह राज्य मंत्री ने कहा शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड लागू कर रखा है और सभी को इस ड्रेस कोड में आना होगा. ड्रेस कोड में आने से बच्चे अनुशासन सीखते हैं. उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई थानेदार तहमत या पायजामे में थाने में पहुंचेगा. तो वो अच्छा नहीं लगेगा. इसी तरह से शिक्षा विभाग में जो ड्रेस निर्धारित कर रखी है. सभी बच्चों को उस ड्रेस कोड में आना होगा. जो बच्चे ड्रेस नहीं खरीद सकते उनको सरकार की तरफ से ड्रेस दी जाती है व सामाजिक संस्थाएं भी ड्रेस देती हैं.

ADVERTISEMENT

राजस्थान में हो रहे हैं ऐतिहासिक काम

उन्होंने कहा कि विधायक ने सही बात कही है. वो उनकी बात का समर्थन करते हैं. साथ ही यह चाहते हैं की ड्रेस को लागू हो और उसको सख्ती से लागू किया जाए. सरस्वती पूजा विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा देश नारी पूजा से आगे बढ़ा है. जो लोग कहते हैं कि सरस्वती पूजा नहीं होनी चाहिए. उनकी मती भंग हो चुकी है. अगर हमें लक्ष्मी की आवश्यकता होती है तो मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. अगर हमें सख्ती की आवश्यकता होती है. तो मां दुर्गा की पूजा करते हैं. इस तरह से जब शिक्षा के मंदिर की बात हो तो मां सरस्वती की पूजा होना अनिवार्य है. मुख्यमंत्री पर हो रहे हमलों पर बोलते हो उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं. ईआरसीपी का मुद्दा कुछ दिनों में सॉल्व हो चुका है. 13 जिलों को पीने के लिए बेहतर पानी मिलेगा. साथ ही राजस्थान की सभी बड़ी समस्याओं पर सरकार काम कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT