लाइव

Rajasthan News Live: जहां हो गया सूपड़ा साफ! उन्हीं सीटों पर एक बार फिर बीजेपी को लड़ना होगा चुनाव

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Bhajanlal Sharma
Bhajanlal Sharma
social share
google news

Rajasthan News Live: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका मिलने के बाद अब आगे भी कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में विधायक भी शामिल है. इस चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के 5 विधायक सांसद चुन कर आए हैं. अब इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. बीजेपी के लिए परेशानी की बात यह भी है कि भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) के गढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद की पल-पल की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ Live Blog से जुड़े रहिए....

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:44 PM • 06 Jun 2024

    Congress: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जितेंद्र सिंह ने दिया ये बयान

    देशभर में इंडिया गठबंधन को काफी अच्छी संख्या मिली है. वहीं, राजस्थान में भी कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है. चुनाव परिणाम के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी और उनके अहंकार को जवाब दिया है. देश में हालत खराब हो रहे थे और लोकतंत्र खतरे में था.

  • 08:12 PM • 06 Jun 2024

    BJP: सीएम के गढ़ में बीजेपी हो गई साफ!

    बीजेपी के लिए परेशानी की बात यह भी है कि भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) के गढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया. राजस्थान की पूर्वी लोकसभा सीटों में अलवर लोकसभा सीट को छोड़ कर अन्य सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बीजेपी की इस करारी हार के बाद सीएम भजनलाल शर्मा के लिए खतरे की घण्टी बज चुकी है. इसी पूर्वी राजस्थान की कई सीटों पर एक बार फिर चुनाव होंगे. बात अगर सीएम भजनलाल शर्मा की करें तो वह अपने गृह जिले भरतपुर की सीट भी नहीं बचा पाए. 

  • 07:36 PM • 06 Jun 2024

    Upcoming By-election: इन 5 सीटों पर होंगे उपचुनाव

    बता दें कि इन 5 सीटों में से 3 कांग्रेस, एक आरएलपी और एक बीएपी के विधायक हैं. टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीणा (कांग्रेस), झुंझुनूं से बृजेन्द्र ओला (कांग्रेस), दौसा से मुरारीलाल मीणा (कांग्रेस) के अलावा बाप विधायक राजकुमार रोत (बीएपी) और नागौर से हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) की सीट है. जिनके सांसद बनने से 5 विधानसभा सीटें खाली हो जाएगी. 

  • 07:17 PM • 06 Jun 2024

    Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री बनने के 6 महीने के भीतर ही लोकसभा चुनाव में लग गया झटका

    Bhajan Lal Sharma: प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका मिलने के बाद अब आगे भी कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में विधायक भी शामिल है. इस चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के 5 विधायक सांसद चुन कर आए हैं. अब इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का रिएक्शन भी आ गया है. बीतें 4 जून को इलेक्शन रिजल्ट आने के बाद डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश में जल्द होने वाले पाँचों विधानसभा उप चुनावों के लिए तैयार है.

  • ADVERTISEMENT

  • 05:22 PM • 06 Jun 2024

    rajasthan lok sabha election 2024: वैभव गहलोत के चुनाव नहीं जीतने पर सचिन पायलट ने कह दी ये बात

    rajasthan lok sabha election 2024: वैभव गहलोत के चुनाव नहीं जीतने को लेकर जब पत्रकारों ने सचिन पायलट से सवाल किया तो उन्होंने कहा- हां वे चुनाव नहीं जीत पाए हैं. इससे पहले भी नहीं जीत पाए थे. आगली और बार और मेहनत करेंगे और कहीं से जीत कर आएंगे. 

  • 04:43 PM • 06 Jun 2024

    Hanuman Beniwal: चुनाव में जीत के बाद जमकर नाचे हनुमान बेनीवाल, वीडियो वायरल

    लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 5 जून की शाम नागौर में उनके आवास पर परिजनों के साथ डांस किया. इस वीडियो को लेकर काफी चर्चा हो रही है. यहां देखें वीडियो.

  • ADVERTISEMENT

  • 03:44 PM • 06 Jun 2024

    NDA Govt: एनडीए सरकार को लेकर भूपेंद्र यादव ने कही ये बात

    उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक में सभी सहयोगी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है और अपना समर्थन दिया है. पांच साल देश हित में सरकार काम करेगी. सांसद निर्वाचित होने के बाद यादव ने कहा कि प्रदेश हित के लिए सभी बड़े फैसले लिए जाएंगे. पार्टी की जो जिम्मेदारी मिलेगी, उस जिम्मेदारी को निभाएंगे.

  • 02:54 PM • 06 Jun 2024

    Bhupendra Yadav: भूपेंद्र यादव जीतने के बावजूद भी चुनाव अधिकारी से नहीं ले पाए प्रमाण पत्र

    राजस्थान के अलवर से इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मौका दिया था. मौका मिलने के बाद भूपेंद्र यादव खरे उतरे और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त दी. सांसद बनने के बाद पहली बार भूपेंद्र यादव अलवर पहुंचे. खास बात यह रही कि 4 जून को परिणाम घोषणा के दिन भूपेंद्र यादव संसदीय क्षेत्र में मौजूद नहीं थे. संगठन की जिम्मेदारी के चलते इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन यादव उड़ीसा में मौजूद थे. 40 दिनों तक उड़ीसा में रहे बीजेपी नेता अलवर नहीं आ पाए, जिसके चलते जीत की घोषणा होने के बाद निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण पत्र लेने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

  • 01:49 PM • 06 Jun 2024

    Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष Tikaram Jully का हुआ एक्सीडेंट, अब हेल्थ को लेकर आया नया अपडेट

    Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (tikaram jully) की कार का बुधवार रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट (Rajasthan Accident News) हो गया. दरअसल, अचानक नीलगाय सामने आ गई थी जिससे कार के एयरबैग खुल गए. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. इलाज के लिए टीकाराम जूली को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.

  • 12:47 PM • 06 Jun 2024

    Rajasthan: 26 साल की कांग्रेस सांसद ने किया जोरदार डांस, वायरल हुआ Video

    राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur Result 2024) से लोकसभा चुनाव जीतने वाली 26 साल की संजना जाटव (Sanjana Jatav Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजना जाटव कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद समर्थकों के साथ डांस कर रही है. इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने भी जमकर जश्न मनाया.

  • 12:25 PM • 06 Jun 2024

    Rajasthan Election Result: 4 केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा अध्यक्ष का क्या हुआ?

    Rajasthan Election Result: राजस्थान से चार केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई. इनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, भूपेंद्र यादव और कैलाश चौधरी शामिल रहे. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कोटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को छोड़कर बाकी सभी चुनाव जीतने में कामयाब हो गए. बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर उम्मेदाराम बेनीवाल ने रविंद्र सिंह भाटी और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को बड़े अंतर से हरा दिया.

  • 11:22 AM • 06 Jun 2024

    jodhpur: जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने बनाई जीत की हैट्रिक, लेकिन जीत का अंतर हुआ कम

    Jodhpur: जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर हैट्रिक बना ली है. उन्होंने यह जीत 1 लाख 15 हजार 677 वोटों से दर्ज की, लेकिन जीत का अंतर घट गया. जबकि गत चुनाव में शेखावत  2 लाख 74 हजार मतों से जीते थे. शेखावत को इस बार 730056 और कांग्रेस के करणसिंह को 614379 मत मिले. शेखावत की जीत का अंतर घटने की बड़ी वजह राजपूत बाहुल्य क्षेत्रों में शेखावत के पक्ष में इक तरफा मतदान नहीं होना है. 

  • 10:37 AM • 06 Jun 2024

    Barmer: उम्मेदाराम की जीत के बाद गहलोत-पायलट के लिए क्या बोले हरीश चौधरी

    Barmer: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को 1 लाख से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से हराकर सबको चौंका दिया है. अब कांग्रेस नेता और बायतू से विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की तारीफ करते हुए गहलोत पर जमकर चुटकी ली है.

  • 09:37 AM • 06 Jun 2024

    Barmer: रविंद्र भाटी को हराने के बाद अब सबसे पहले ये काम करेंगे उम्मेदाराम बेनीवाल

    Barmer: राजस्थान में 2024 के लोकसभा चुनावों में देश की सबसे चर्चित और हॉट सीट रही बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (Barmer Jaisalmer Seat) पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram Beniwal) ने निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को हरा दिया है. इस बीच अपनी जीत के बाद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया है कि वह सबसे पहला काम क्या करेंगे. नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने 'आज तक' से खास बातचीत करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षा की क्रांति लाने के साथ ईआरसीपी के जरिए मीठा पानी लाना हो, चाहे जनसमस्याओं की बात हो या एयरपोर्ट और लंबी दूरी की ट्रेनों की बात...मैं जनता की हर एक मांग को उठाऊंगा और इस क्षेत्र का विकास करवाऊंगा.

  • 08:38 AM • 06 Jun 2024

    Barmer: मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री को बाड़मेर में मिली करारी हार, तीसरे नंबर पर रहे

    Barmer: बीजेपी के लिए राजस्थान में लोकसभा चुनाव के नतीजों में कई परेशान करने वाली बात रही. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को भी हार का सामना करना पड़ा. यहां से कांग्रेस के उम्मेदाराम विजयी रहे. वहीं रविंद्र सिंह भाटी दूसरे और कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर रहे.

  • 08:14 AM • 06 Jun 2024

    Nagaur: हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा को 42225 वोटों के बड़े अंतर से दी शिकस्त

    Nagaur: हनुमान बेनीवाल ने नागौर से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धी को 42225 वोटों के बड़े अंतर से करारी मात दी है. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ज्योति मिर्धा और इंडिया अलायंस की तरफ से हनुमान बेनीवाल मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. हनुमान बेनीवाल को कुल 554730 वोट जबकि ज्योति मिर्धा को 596955 वोट मिले हैं. नागौर से ज्योति मिर्धा का हारना बीजेपी को तगड़ा झटका माना जा रहा है.

  • 08:10 AM • 06 Jun 2024

    Hanuman Beniwal: नागौर से जीत के बाद हनुमान बेनीवाल ने अधिकारियों को दी धमकी

    Hanuman Beniwal: नागौर में ज्योति मिर्धा को हराने के बाद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें वह अधिकारियों को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा, "नागौर में सत्ता का खूब दुरुपयोग हुआ है. बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इन सबकी शिकायत की जाएगी. एसपी-कलेक्टर का नेताओं की जीहुजूरी करना, इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. अब मैं सांसद बन गया हूं. मुझे अच्छी तरह पता है कि किसे कहां बैठाना है." आरएलपी सुप्रीमो ने कहा कि मैंने पहले भी अधिकारियों की दादागीरी को ठीक किया है और आगे भी करूंगा.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT