Rajasthan Rain Alert: अलवर, दौसा समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, IMD की नया अपडेट जारी
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में अभी भी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. IMD ने आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में अभी भी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. IMD ने आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जयपुर शहर, नागौर, अजमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, सवाईमाधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में बीते दिनों हुई बारिश से अधिकतर बांध लबालब होकर ऑवरफ्लो हो गए हैं. कोटा बैराज बांध ऑवरफ्लो हो गया है. वहीं पाली का रणकपुर बांध, कालीसिंध झालावाड़, पांचना बांध करौली, माही बजाज बांध बांसवाड़ा, बीसलपुर बांध टोंक, राणा प्रताप सागर बांध कोटा लगभग ऑवरफ्लो की स्थिति में हैं.
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक एक परिसंचरण तंत्र दक्षिणी हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन आज सामान्य स्थिति पर है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अनेक भागों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. आज जयपुर , अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बीकानेर संभाग में के कुछ भागों में व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 9-10 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (Temperature in Rajasthan)
अजमेर 26.5, अलवर 28.4, जयपुर 27.0, सीकर 27.0, कोटा 29.2, बाड़मेर 33.0, जैसलमेर 34.9, जोधपुर 32.2, बीकानेर 33.3, चूरू 28.4 डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT