Rajasthan: RPSC ने किया कई परीक्षाओं का सिलेबस जारी, इन 6 एग्जाम की तारीखों की भी हुई घोषणा
Rajasthan: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा 3 विभिन्न परीक्षाओं का सिलेबस जारी कर दिया है. आरपीएससी (RPSC) ने इन विषयों का सिलेबस को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा 3 विभिन्न परीक्षाओं का सिलेबस जारी कर दिया है. आरपीएससी (RPSC) ने इन विषयों का सिलेबस को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा-2024, भूवैज्ञानिक (खान एवं भूविज्ञान विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2024 तथा सहायक खनिज अभियंता (खान एवं भूविज्ञान विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित कर दिया गया है.
6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि जारी
आयोग द्वारा 6 विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक जारी कर दी गई है. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 17 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है. आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार एनालिस्ट कम प्रोग्रामर/उपनिदेशक प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 अगस्त 2025, भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा-2024 एवं सहायक खनिज अभियंता प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.
ADVERTISEMENT
संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 7 सितंबर 2025 एवं सहायक अभियंता संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 28 सितंबर 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है. सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.
ADVERTISEMENT