Rajasthan Weather: बाड़मेर समेत 18 जिलों में पारा 30 डिग्री से ऊपर, 20 मार्च तक राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
Rajasthan Weather: राजस्थान में हर वीक आ रहे मौसम में बदलाव से मौसमी बीमारियों को खतर बढ़ गया है. पिछले दिन आए तूफान और बारिश से कई जिलों में किसानों को नुकसान झेलना पड़ा. गेहूं की फसल में नुकसान देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बारिश से तापमान में लुढ़क गया.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather: राजस्थान में हर वीक आ रहे मौसम में बदलाव से मौसमी बीमारियों को खतर बढ़ गया है. पिछले दिन आए तूफान और बारिश से कई जिलों में किसानों को नुकसान झेलना पड़ा. गेहूं की फसल में नुकसान देखा जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बारिश से तापमान में लुढ़क गया. हालांकि ठंड अभी सुबह-शाम की बनी हुई है. लेकिन इससे मौसमी बीमारियां एक्टिव हो गई है. दिन का तापमान 34 डिग्री से ऊपर आ गया है. राजधानी जयपुर में 15 मार्च से 18 मार्च तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गुरुवार को जालौर और बाड़मेर में पारा 33 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Rajasthan Weather Alert)
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगेगी. दिन के बाद सुबह-शाम के तापमान पर भी इसका असर दिखने लगेगा. हालांकि आगामी 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा विशेष परिवर्तन नहीं होगा. 15 मार्च से 20 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान कई जिलों में तापमान बादल छाए रहने की संभावना है.
प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान (Temperature in Rajasthan)
अजमेर 17.8, भीलवाड़ा 13.4, अलवर 12.8, जयपुर 18.2, सीकर 11.5, कोटा 18.7, चितौड़गढ़ 15.2, बाड़मेर 18.0, जैसलमेर 14.0, जोधपुर 18.5, बीकानेर 15.3, चूरू 15.4, श्रीगंगानगर 13.1, धौलपुर 16.5, डूंगरपुर 18.5, जालौर 18.4, सिरोही 12.8, सीकर (फतेहपुर) 10.9, करौली 13.0 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. संगरिया,हनुमानगढ़ में सबसे कम 9.5.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT