Rajasthan Weather: ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग का नया अपडेट, जानें कितना गिरेगा पारा
Rajasthan Weather: पूर्वी राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि 9 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक मौसम सामान्य रहेगा. कोई भी चेतावनी नहीं है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बीते दिनों से मौसम शुष्क है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. अब सर्दी का असर बढ़ने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों में सिंचाई का कार्य भी शुरू हो गया है. जिसके चलते ग्रामीण अंचल में सुबह घना कोहरा दिखाई देने लगा है. बारिश का दौर थमने के बाद अब मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
शनिवार को राजधानी जयपुर में आंशिक रूप बादल छाए रहने की संभावना है, अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 25 डिग्री सेल्सियस एवं 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान को लेकर अपडेट
पूर्वी राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि 9 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक मौसम सामान्य रहेगा. कोई भी चेतावनी नहीं है. वहीं राजधानी जयपुर में भी 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
ADVERTISEMENT
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार दस दिसम्बर तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट आएगी. जिसके असर से सर्दी बढ़ जाएगी. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान राजस्थान में कोई असर नहीं होगा, राजस्थान के अधिकांश जिलों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT