जयपुर, कोटा और भरतपुर में मानसून सक्रिय, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश (Rain in Rajasthan) के चलते नदियां और बांध उफान पर है. लोगों का कामकाज के लिए बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग  ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज (Orange Alert) और येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी (Weather Alert) जारी की है.

जयपुर मौसम केंद्र  (Jaipur Mausam Kendra) की मानें तो भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, अलवर और धोलपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. 

 

 

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow Alert in These Districts)

जयपुर, बूंदी, टोंक, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, बारां, कोटा, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

प्रतापगढ़ में सर्वाधिक बारिश दर्ज

बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रतापगढ़ जिले में सर्वाधिक 112 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है. इस बीच मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह देते हुए बताया है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें और पेड़ों के नीचे शरण ना लें. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसके साथ ही बरसाती नदियों के पुल पर सावधानी से वाहन चलाएं. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT