Rajasthan weather update: धौलपुर, भरतपुर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
rajasthan weather today: राजस्थान (rajasthan news) में एक तरफ पश्चिमी राजस्थान में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं पूर्वी राजस्थान को गर्मी और धूप से राहत मिल रही है. मौसम विभाग (metrology department rajasthan) ने प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक […]
ADVERTISEMENT
rajasthan weather today: राजस्थान (rajasthan news) में एक तरफ पश्चिमी राजस्थान में पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं पूर्वी राजस्थान को गर्मी और धूप से राहत मिल रही है. मौसम विभाग (metrology department rajasthan) ने प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक येलो अलर्ट वाले जिलों में बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
धौलपुर जिले में पिछले चार दिन से लगातार हुई बारिश से शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. वहीं वन विभाग की केंद्रीय पौधशाला में रखे करीब साढ़े तीन लाख पौधे नष्ट हो गए हैं. वन विभाग की नर्सरी में छीतरिया ताल और अन्य आस-पास के इलाकों का पानी आ जाने से धरती को हरा भरा बनाने के लिए रखे गए पौधे नष्ट होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
शहर में आधा दर्जन कॉलोनियों में जल भराव
धौलपुर शहर के राजाखेड़ा बाईपास के पास बसी आधा दर्जन कॉलोनियों में जल भराव हो जाने से आक्रोशित लोगों ने धौलपुर से राजाखेड़ा के लिए जाने वाले सड़क मार्ग पर बने ओवरब्रिज पर जाम लगा दिया. जाम लगने से वाहनों की दोनों तरफ कतारे लग गईं. आक्रोशित लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. करीब आधा घंटा की समझाइस के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया गया.
इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 13 सितंबर को प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 14 सितंबर को अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.
इस तंत्र का असर
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 13 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT
Rajasthan: आज ही फुल करा लें टंकी, अगले 2 दिन तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
ADVERTISEMENT