Rajasthan Weather Today: राजस्थान में एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, शुरू होगी तूफानी बारिश
Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फरवरी के आखिरी सप्ताह में राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. अब एक बार फिर से बारिश होने का अपडेट जारी हुआ है.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फरवरी के आखिरी सप्ताह में राज्य के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. अब एक बार फिर से बारिश होने का अपडेट जारी हुआ है. मार्च के शुरूआत में बारिश दस्तक देने वाली है. वहीं पिछले दिनों मुकाबले दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. रविवार को बाड़मेर में 30.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा दर्ज किया गया. लेकिन मंगलवार फलोदी, डूंगरपुर में ही 30 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ तंत्र एक्टिव हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1-2 मार्च को राज्य के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, आंधी-बारिश की संभावना है. एक पश्चिमी विक्षोभ तंत्र के चलते मार्च के प्रथम सप्ताह में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों होने की प्रबल संभावना है.
प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान (Temperature in Rajasthan)
अजमेर 15.0, भीलवाड़ा 15.1, अलवर 11.8, जयपुर 14.8, सीकर 11.5, कोटा 15.6, चितौड़गढ़ 12.6, बाड़मेर 14.0, जैसलमेर 12.8, जोधपुर 16.0, बीकानेर 15.3, चूरू 14.4, श्रीगंगानगर 14.3, धौलपुर 12.2, डूंगरपुर 18.5, जालौर 16.9, सिरोही 11.8, सीकर (फतेहपुर) 12.5, करौली 9.2 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. करौली में सबसे कम 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT