RBSE Result 2024 Topper: बाड़मेर की निकिता चौधरी ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट में मचाया धमाल, मार्कशीट देखकर रह जाएंगे हैरान!
RBSE 10th Topper Nikita Choudhary Marksheet: बाड़मेर (Barmer) की रहने वाली निकिता चौधरी (Nikita Choudhary) ने 10वीं कक्षा में कमाल कर दिया. निकिता चौधरी ने RBSE 10th Board में 99.00% अंक हासिल कर बाड़मेर जिले में टॉप किया है.

RBSE 10th Topper Nikita Choudhary Marksheet: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक समय ऐसा था जब बेटों की अपेक्षा बेटियों को कम पढ़ाया जाता था. लेकिन, आज के समय में बेटियां भी बेटों से कम नहीं है. बाड़मेर (Barmer) की रहने वाली निकिता चौधरी (Nikita Choudhary) ने 10वीं कक्षा में कमाल कर दिया. निकिता चौधरी ने RBSE 10th Board में 99.00% अंक हासिल कर बाड़मेर जिले में टॉप किया है. निकिता अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. निकिता का सपना डॉक्टर बनने का है.
99 प्रतिशत अंक लाने वाली निकिता बाड़मेर जिले की निवासी हैं और मयूर एकेडमी की छात्रा हैं. उनके पिता का नाम धर्माराम चौधरी और माता का नाम मेघी चौधरी है. निकिता की सफलता से उनके माता-पिता और स्कूल में खुशी का माहौल है.
RBSE Result 2024 Topper: सीकर की ज्योति ने रचा इतिहास, सामने आई चौंकाने वाली मार्कशीट!
निकिता ने 4 विषयों में हासिल किए 100 में से 100 अंक
बाड़मेर की रहने वाली निकिता को 4 विषयों को 100 में 100 अंक मिले हैं. निकिता को इंग्लिश, साइंस, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत विषय में पूरे 100 अंक मिले हैं. इस उपलब्धि से निकिता ने सभी को चौंका दिया है. वहीं उनके निकिता ने अपने टीचर्स के मार्गदर्शन में मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की है.
यह भी पढ़ें...
किस विषय में कितने नंबर आए
- हिंदी - 96
- इंग्लिश -100
- विज्ञान - 100
- सामाजिक विज्ञान - 100
- गणित -98
- संस्कृत -100
देखें निकिता की मार्कशीट (Nikita Choudhary Marksheet)
