वो 5 शहर जहां दिखते हैं राजस्थानी संस्कृति के खूबसूरत रंग, दोस्तों संग एक बार जरूर जाएं घूमने

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

वो 5 शहर जहां दिखते हैं राजस्थानी संस्कृति के खूबसूरत रंग, दोस्तों संग एक बार जरूर जाएं घूमने
वो 5 शहर जहां दिखते हैं राजस्थानी संस्कृति के खूबसूरत रंग, दोस्तों संग एक बार जरूर जाएं घूमने
social share
google news

Best Places to Visit in Rajasthan: राजस्थान का इतिहास, किले, महल और यहां की संस्कृति पूरी दुनिया में मशहूर है. अगर आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आपको राजस्थान (rajasthan news) जाना चाहिए. यह मौसम राजस्थान घूमने के लिए एकदम बढ़िया है. इस समय यहां आपको शिमला जैसी सर्दी भी मिलेगी तो पहाड़ों पर बैठकर गुनगुनी धूप का भी मजा लिया जा सकता है. इस मौसम में अगर आप राजस्थान के शहरों में घूमने जाते हैं तो यहां की खूबसूरती और घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा.

राजस्थान अपने शाही सत्कार, सुंदर और भव्य महलों के लिए भी जाना जाता है. राजस्थान के कई शहर अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं. यहां हिंदी फिल्मों के किसी खास सीन के जैसे रेतीले मैदान भी देखने को मिलेंगे तो वहीं दूसरी तरफ ऊंट की सवारी और प्रसिद्ध ऐतिहासिक इमारतों में भी वक्त बिताने का मौका मिलेगा. इस तरह से आप पूरी तरह शाही सानो शौकत का लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में हम आपको राजस्थान के ऐसे 5 शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको राजस्थानी संस्कृति के रंग और खुशबू महसूस होगी.

1. जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने के लिहाज से सबसे बेस्ट रहेगा. इस शहर को साल 1727 में महाराजा जय सिंह द्वितीय ने बसाया था. इस शहर का इतिहास भी काफी रोचक है. अगर आप जयपुर घूमने जाएं तो यहां का आमेर का किला, बिरला मंदिर, जंतर मंतर, हवा महल, जल महल और जयगढ़ का किला घूमने जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

2. चित्तौड़गढ़: अगर आपको ऐतिहासिक जगहों से प्रेम है तो बैराज नदी के किनारे बसे राजपूतों के ऐतिहासिक गढ़ चित्तौड़गढ़ आपको काफी पसंद आएगा. यहां रानी पद्मिनी महल, चित्तौड़गढ़ का किला, राणा कुंभा का महल, विजय स्तंभ, कालिका माता का मंदिर देख सकते हैं. राजपूतों का सबसे बड़ा मेला ‘जौहर मेला’ भी देखने के लिए आप यहां आ सकते हैं. यहां की ऐतिहासिक इमारतों की खूबसूरती और भव्यता आपका मन मोह लेगी.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

3. उदयपुर: अगर आपको बोटिंग करना पसंद है तो आप झीलों की नगर उदयपुर जरूर जाएं. महाराणा उदय सिंह ने इस शहर को 16 वीं सदी में बसाया था. यहां की फतेह सागर झील, पिछोला झील, उदयपुर का सिटी पैलेस, बगोर की हवेली, एकलिंग जी मंदिर और श्रीनाथ मंदिर देखने लायक हैं.

4. जैसलमेर: महारावल जैसल सिंह ने इस शहर को 1156 ईस्वी में बसाया था. उन्हीं के नाम पर इसे जैसलमेर बुलाया जाता है. इस शहर को ‘द गोल्डन सिटी’ भी कहते हैं. थार रेगिस्तान पर बसे इस शहर में आप कैम्पिंग, ऊंट सफारी का मजा ले सकते हैं. यहां के रेतीले धोरों की खूबसूरती भी आपका मन मोह लेगी. इसके अलावा जैसलमेर में सोनार का किला और भूतिया जगह कुलधारा भी देखने लायक है.

5. अजमेर: राजस्थान का पांचवा सबसे बड़ा शहर अजमेर है. अरावली पहाड़ियों से घिरे हुए इस शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है. अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए फेमस है. इसके अलावा यहां सोनी जी की नसियां (दिगंबर जैन मंदिर), 14वीं शताब्दी में बना पुष्कर में ब्रम्हा जी का मंदिर और पुष्कर मेला काफी मशहूर है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT