‘ओम जय गहलोत हरे…’, अलवर में नर्सिंगकर्मियों ने उतारी सीएम गहलोत की आरती, वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

अनोखा प्रदर्शन: अलवर में नर्सिंगकर्मियों ने उतारी सीएम गहलोत की आरती, वीडियो वायरल
अनोखा प्रदर्शन: अलवर में नर्सिंगकर्मियों ने उतारी सीएम गहलोत की आरती, वीडियो वायरल
social share
google news

Unique Protest Against CM Ashok Gehlot: सभी लोगों का प्रदर्शन करने का तरीका अलग-अलग होता है. कुछ लोग गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो कुछ लोग उग्र आंदोलन से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में विश्वास रखते हैं, लेकिन अलवर (Alwar News) में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का अनोखे तरीके से विरोध प्रकट किया गया. अलवर में नर्सिंग कर्मियों (Nursing Staff Protest) ने एक अलग ही अंदाज में अपना विरोध प्रकट किया. नर्सिंग कर्मियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर की भगवान की तरह आरती उतारी. इस दौरान अशोक गहलोत की आरती भी बोली गई.

वैसे तो पहले भी कई बार चित्रकारों व पेंटरों द्वारा नेताओं को भगवान का दर्जा देने व भगवान की तरह उनकी तस्वीर बनाने के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भगवान की तरह आरती उतारी गई हो.

मुख्यमंत्री की आरती उतारी

दरअसल, जिला अस्पताल के आईएमए होल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भगवान मानते हुए उनकी फोटो के सामने आरती उतारी गई व मुख्यमंत्री को भगवान मानते हुए आरती गाई गई. नर्सेज के जिलाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि राजस्थान नर्सिंग संयुक्त के तत्वाधान में प्रदेश व्यापी आह्वान पर हमारा आंदोलन जारी है. आंदोलन में 2 घंटे का कार्य बहिष्कार रहा. यह आंदोलन 32वें दिन भी जारी रहा.11

ADVERTISEMENT

11 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि एक अनोखे रूप से प्रदर्शन किया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो रखकर एक आरती की गई है. जिससे सरकार तक एक संदेश पहुंच सके. नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगे हैं. जिसको लेकर लंबे समय से नर्सिंग कर्मी अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार अब भी नर्सिंग कर्मियों पर ध्यान नहीं देती है. तो बड़ी संख्या में एक बड़ा आंदोलन 25 अगस्त को आपको देखने को मिलेगा.

बड़े आंदोलन की चेतावनी

नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारी मांगों पर ध्यान दें. जिससे यह महारैली करने की आवश्यकता ना हो. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई. तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के मुखिया हैं. इसलिए उनकी आरती करके एक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया. नर्सिंग कर्मी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ नर्सिंग कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री की फोटो का आरती करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है व चर्चा का विषय बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

देखें वीडियो:

ADVERTISEMENT

Loading the player...

यह भी पढ़ें:अनोखा प्रदर्शन: CM गहलोत के लिए नर्सिंगकर्मियों ने मनाया मातम, 22 दिनों से गर्मी में धरने पर बैठीं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT