Video: चंबल के बकुला नाले में आया सैलाब, 4 घंटे तक पेड़ पर फंसा पूरा परिवार, अटकी रही सांसें

Gopal Lal

ADVERTISEMENT

Video: चंबल के बकुला नाले में आया सैलाब, 4 घंटे तक पेड़ पर फंसा पूरा परिवार, अटकी रही सांसें
Video: चंबल के बकुला नाले में आया सैलाब, 4 घंटे तक पेड़ पर फंसा पूरा परिवार, अटकी रही सांसें
social share
google news

Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में बेमौसम बारिश का खामियाजा एक परिवार को ऐसा भुगतना पड़ा कि उनकी जान अटकी रही और लोगों की सांसें. दरअसल इलाके में तेज बारिश के बाद चंबल नदी के बकुला नाले में अचानक पानी का सैलाब आ गया. इस दौरान एक परिवार (6 सदस्य) उस सैलाब में फंस गया. इस दौरान उन्होंने सूखे पेड़ पर चढ़कर खुद को बचाए रखा. 4 घंटे तक ये परिवार जिंदगी और मौत के बीच फंसा रहा. इधर किनारे पर ग्रामीणों की सांसें अटकी रहीं.

बुलडोजर मंगाकर उसपर चढ़कर परिवार तक रस्सी पहुंचाई. फिर उसके सहारे कुछ उत्साही युवक उस परिवार तक जैसे-तैसे पहुंचे और उन्हें एक-एक करके बचाया.

कैला देवी अभ्यारण निगम करणपुर घाटी में बरसाती नाला आता है. यही नाला एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ा. करणपुर मंडरायल मार्ग पर बकुला नाले में 6 जिंदगियां पानी के तेज बहाव में फंस गईं जिन्होंने एक पेड़ के सहारे अपनी जिंदगी पानी के भंवर जाल से बचाई. इस परिवार में दादा, पोती और दो बेटों सहित छह लोग पानी के सैलाब के बीच फंस गए.

ADVERTISEMENT

4 घंटे तक फंसे रहे पर हिम्मत नहीं हारी
पिछले 3 दिन से आसमान में बादल छाए हुए थे और रुक-रुककर बारिश हो रही थी. कैला देवी अभ्यारण में स्थित करणपुर उप तहसील के आधा दर्जन से अधिक गांव में तेज बारिश आई. जिससे चंबल किनारे बसे इन गांवों के पास बकुला नाला उफान पर आ गया. अचानक आए तेज पानी के बीच एक पशुपालक परिवार की 3 बच्चियां सहित कुल 6 लोग 4 घंटे तक नाले में फंसे रहे. फंसे लोगों में टोडा निवासी धर्म सिंह मीणा (38), चुनाराम मीणा (28) ,रामदयाल मीणा (65), गोलू मीना (8), संगीता कुमारी (13) धीरज कुमारी (16) जिंदगी और मौत के बीच फंसे रहे.

ADVERTISEMENT

Weather Alert: राजस्थान के इन जिलों में आंधी के बीच बरसेंगे ओले, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

पशुओं को चराने के लिए बकुला नाला पार कर गए थे
ये परिवार पशुओं को चराने और घास लाने के लिए बकुला नाला पाकर दूसरी तरफ गए थे. लौटते वक्त अचानक बरसाती नाले में पानी का सैलाब आ गया. ध्यान देने वाली बात है कि ये नाला सीधे चंबल नदी में जाकर गिरता है. चंबल भी उफान पर है. इस नाले के उफान पर आने से 3 दर्जन से ज्यादा गावों का रास्ता भी बंद हो जाता है.

ADVERTISEMENT

ग्रामीणों ने बचा ली इनकी जान
इधर सूचना मिलते ही गांव के अधिकांश लोग नाले के किनारे पहुंच गए. वहां पहुंचकर ये लोग बुलडोजर मंगवाए और कुछ युवा क्रेन पर बैठकर उस परिवार के नजदीक पहुंचे. वहां उनपर रस्सी फेंका जिसे उन्होंने पकड़ लिया. फिर एक-एक कर सभी को वहां से ग्रामीणों ने निकाल लिया.

देखें वीडियो:

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT