Video: शिक्षा मंत्री ने ली शिक्षकों की क्लास तो खुल गई पोल, वीडियो देख आप बोल उठेंगे- हद है ये तो
शिक्षा मंत्री ने क्लास शुरू की तो कई शिक्षकों की पोल पट्टी खुल सबके सामने आ गई. हालात यह हो गए कि शिक्षा मंत्री ने एक महिला शिक्षक को ब्लैकबोर्ड पर ‘सौंदर्य’ और ‘ब्रह्मचारिणी’ जैसे शब्द लिखने को कहा, लेकिन महिला टीचर ने दोनों नाम ही गलत लिख दिए.
ADVERTISEMENT
अक्सर बिहार की शिक्षा व्यवस्था के हालात पर वायरल होते वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे. इस बार ऐसा ही नजारा राजस्थान की राजधानी जयपुर में देखने को मिला. जयपुर के एक सरकारी स्कूल में जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचे तो नजारा चौंकाने वाला था. शिक्षा मंत्री के इस नए रूप को देख शिक्षकों में हड़कंप मच गया.
फिर क्या था जब शिक्षा मंत्री ने क्लास शुरू की तो कई शिक्षकों की पोल पट्टी खुल सबके सामने आ गई. हालात यह हो गए कि शिक्षा मंत्री ने एक महिला शिक्षक को ब्लैकबोर्ड पर ‘सौंदर्य’ और ‘ब्रह्मचारिणी’ जैसे शब्द लिखने को कहा, लेकिन महिला टीचर ने दोनों नाम ही गलत लिख दिए.
दरअसल राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार को जयपुर के सांगानेर और चाकसू इलाके के सरकारी स्कूलों में अचानक निरीक्षण के लिए आ पहुंचे. स्कूल में शिक्षा मंत्री को देख शिक्षकों के होश उड़ गए. ऐसे में शिक्षकों को देर से आते देख शिक्षा मंत्री नाराज हो गए.
फिर क्लासरूम में टीचर की लगाई क्लास
फिर क्या था, क्लास रूम में ही शिक्षकों की क्लास लेनी शुरू की. शिक्षा मंत्री कक्षा 9 में जा पहुंचे जहां हिंदी की क्लास चल रही थी. शिक्षका ‘रसखान का जीवन परिचय’ पढ़ा रहीं थीं. फिर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चों को पढ़ाने की क्षमता देखनी चाही तो शिक्षक बगले झांकने लगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने एक महिला शिक्षक से ‘सौंदर्य’ शब्द लिखवाया, लेकिन टीचर ने ‘सोन्दर्य’ लिख दिया. फिर मंत्री ने एक स्टूडेंट को बुलाकर ‘आशीर्वाद’ लिखवाया लेकिन बच्ची ने भी ‘आर्शीवाद’ लिखा. शिक्षा मंत्री ने महिला टीचर को ‘ब्रह्मचारिणी’ लिखने को कहा, लेकिन टीचर ने ‘ब्रहाचारिणी’ लिखा तो शिक्षा मंत्री ने टोकते हुए पूछा ‘ह’ या ‘ह्’ फिर भी शिक्षिका ने गलत लिख दिया.
ADVERTISEMENT
इसके बाद शिक्षा मंत्री ने स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं भी देखी. टॉयलेट और बाथरूम की बदहाल स्थिति देख फटकार भी लगाई. वहीं दोपहर होते ही बच्चों के साथ एक लाइन में बैठकर थाली में भोजन भी किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री बच्चों से भी मुख़ातिब हुए और उनका सामान्य ज्ञान जानकर उनकी तारीफ भी की. वहीं उसी स्कूल के शिक्षकों की स्थिति देख माथा पीट लिए.
देखें Video
यह भी पढ़ें:
Video: गणतंत्र दिवस पर मंत्री मदन दिलावर किसे देख हुए भावुक और पैरों पर रख दिए सिर?
ADVERTISEMENT