प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का अहसास, माउंट आबू में पारा 17 डिग्री, फलौदी-बाड़मेर का ऐसा है हाल

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Today: प्रदेश में करवट बदल रहा मौसम, हल्की सर्दी शुरू, कई जगह बारिश की चेतावनी 
Rajasthan Weather Today: प्रदेश में करवट बदल रहा मौसम, हल्की सर्दी शुरू, कई जगह बारिश की चेतावनी 
social share
google news

Winter in rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) से मानसून की पूरी तरह से विदाई हो चुकी है. जिसका असर अब मौसम (weather update) में बदलाव के तौर पर भी दिख रहा है. पूरे प्रदेश में सुबह-शाम के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. दिन के समय तापमान ज्यादा रहता है. इसके साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने से मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश के सिरोही, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा व हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में पर 20 डिग्री या इससे नीचे दर्ज होने लगा है. माउंट आबू में रात का तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश का तापमान बढ़ सकता है. प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तापमान में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, पूर्वी भाग में तापमान स्थिर बना हुआ है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर और जैसलमेर जिले में दर्ज हुआ. इन जिलों में तापमान 39 डिग्री के आसपास रहा.

आगामी 12 और 13 अक्टूबर को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद प्रदेश में सर्दी की शुरुआत हो सकती है. दक्षिण-पश्चिम मानसून दिल्ली सहित देश के बड़े हिस्सों में रिटर्न हो सकता है. इस वजह से राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

फलोदी, बाड़मेर में तापमान 38 के पार

जबकि फलोदी, बाड़मेर और फतेहपुर में तापमान 38 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. सीकर का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज हुआ. अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इस बार प्रदेश में देरी से मानसून की विदाई हुई. जिसके चलते मौसम का मिजाज बदलता रहा है. उत्तर भारत में कश्मीर व आसपास क्षेत्र में बर्फबारी नहीं होने तक राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी रहती है. कश्मीर घाटी में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है.

यह भी पढ़ेंः मानसून की विदाई के साथ ही होने लगा ठंड का अहसास, 2-3 महीने कैसा रहेगा मौसम? जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT