शादियां Rajasthan चुनाव पर पड़ गईं भारी, 2 दिन टल गई वोटिंग की डेट

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Marriages overshadow Rajasthan elections: शादियां Rajasthan चुनाव पर पड़ गईं भारी, 2 दिन टल गई वोटिंग की डेट
Marriages overshadow Rajasthan elections: शादियां Rajasthan चुनाव पर पड़ गईं भारी, 2 दिन टल गई वोटिंग की डेट
social share
google news

Marriages overshadow Rajasthan elections: राजस्थान (rajasthan assembly election 2023) में होने वाली शादियां चुनाव पर भारी पड़ गई हैं. यही वजह है कि चुनाव आयोग को मतदान की तारीख ही बदलनी पड़ी. पहले राजस्थान में 23 नंवबर को मतदान होने वाला था. वहीं अब चुनाव आयोग ने इसे बदलकर 25 नंवबर कर दिया है. बाकी सारे डेट्स वही हैं.

यानी गजट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को ही जारी होगा. प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम डेट 6 नवंबर है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है. 25 को वोटिंग और 2 दिसंबर को काउंटिंग के साथ रिजल्ट आएगा.

मतदान पर पड़ता असर

23 नवंबर को एकादशी है. हिंदू समाज में देवउठनी एकादशी का अपना विशेष महत्व है. इसी दिन चातुर्मास का समापन होने के साथ भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा से जागते हैं. इसलिए शादी-विवाह और शुभ कार्य जैसे मांगलिक आयोजनों की शुरुआत भी इसी दिन होती है. माना जा रहा था कि मांगलिक कार्य में व्यस्त होने और शादी समारोह से जुड़े हुए व्यापारियों के भी व्यस्त रहने से वोटिंग पर असर पड़गा. इसका असर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों पर पड़ता.

आयोजन पर भी पड़ता असर

मतदान की वजह से शहर और बाजारों में तमाम सिक्योरिटी और नियमों के चलते व्यापारियों और लोगों को खरीद-बिक्री समेत कई कामों में बाधाएं होतीं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने वोटिंग की तरीख बदल दी है.

ADVERTISEMENT

शादियां और खाटूश्याम में मेला

एक अनुमान के मुताबिक इस दिन प्रदेश में 50 हजार से अधिक शादियां होने की संभावना है. इस दिन प्रदेश में खाटू श्याम जी का मेला भरता है, जिसमें लाखों लोग देश पर से शामिल होते हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने कई तरह की चुनौतियां होतीं. शादी व चुनाव के चलते गाड़ियां बुक होने से भी कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता.

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

Rajasthan Election 2023 Breaking: वोटिंग की तारीख बदली, 23 की जगह अब 25 नवंबर को होगा चुनाव

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT