Train Accident in Pali: पाली जिले के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आ रही सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे सोमवार तड़के 3 बजकर 27 मिनट पर पटरी से उतर गए. इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. सूचना पर तुरंत राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
रेलवे के सीपीआरओ एनडब्ल्यूआर शशिकरण ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जो डिब्बे पलट गए हैं उनके पीछे वाले डिब्बों के यात्रियों के लिए बसें लगवाई जा रही हैं ताकि उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. इसके साथ ही हादसे में प्रभावित डिब्बों के आगे वाले डिब्बे जो प्रभावित नहीं हैं और इंजन से जुड़े हैं उन्हें अलग करके यात्रियों के साथ जोधपुर के लिए रवाना कर दिया गया है.
रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
जोधपुर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़
0293- 2250324
138
1072
स्थानीय प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बुमादड़ा के नजदीक सूर्यनगरी रेलगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने पर घायल यात्रियों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. लोग 02932-252801/252804 पर संपर्क कर सकते हैं. जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर घायल यात्रियों की मदद के लिए चिकित्सकों का दल व रेड क्रॉस एवं स्काउट गाइड की टीमें मौके पर हैं. अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी हादसा स्थल से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
1 Comment
Comments are closed.