Bharat Jodo Yatra: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में नेताओं में कोई विरोध नहीं है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों में कांग्रेस का डीएनए है. इसलिए कोई भी पार्टी छोड़कर जाने वाला नहीं है. उन्होंने अलवर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट और अशोक गहलोत के पिता कांग्रेस में रहे हैं. दोनों का डीएनए और ब्लड कांग्रेसी है. दोनों में से कोई भी नेता यह नहीं कर सकता कि कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान हो.
अलवर में आयोजित होने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने निजी होटल में प्रेस वार्ता कर यात्रा के बारे में जानकारी दी. प्रेस वार्ता के दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सम्बोधित किया. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनाए गए रंधावा ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में नेताओं में कोई विरोध नहीं है.
सुखजिंद्रर सिंह रंधावा ने बताया कि सोमवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर में प्रवेश करने वाली है. यह यात्रा सूरेर बॉर्डर से शुरू होकर मालाखेड़ा पहुंचेगी, जहां पर एक विशाल जनसभा होगी. इस जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होने वाली है. जिसमें लाखों की भीड़ जुटेगी. यह जनसभा राजस्थान की एक ऐतिहासिक जनसभा होगी.
यह भी पढ़ें: अलवर: बीजेपी सांसद किरोड़ी मीणा ने धरना खत्म कर पंडाल खाली किया, दी ये बड़ी चेतवानी
2 Comments
Comments are closed.