Fatehpur Shekhawati News: राजस्थान में सबसे ठंडा रहने वाले फतेहपुर शेखावाटी में अब सर्दी बढ़ने की संभावना है. यहां का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री पहुंच चुका है. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शेखावाटी में सर्दी तेज होने की संभावना है. 25 नवंबर के बाद तापमान जमाव बिंदू के करीब आने की संभावना है.
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा. रविवार को तापमान में भी दो डिग्री तक की गिरावट रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर रविवार को अधिकतम 27.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री तापमान रहा. शनिवार को अधिकतम 28.5 व न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री तापमान था.
सीकर मे देर सुबह तक धुंध छाया रहा. शेखावाटी में ग्राउंड फॉग के हालात दिसंबर से जनवरी में बनते हैं. इस बार बदलाव 10 से 15 दिन पहले ही देखने को मिला है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुभाष के अनुसार ग्राउंड का तापमान ज्यादा व वायुमंडल का पारा कम होने पर ऐसे होता है. ऐसे मौसम में तल की हवा उठकर वायुमंडल में मौजूद बर्फ को पिघला कर भाप बना देती है. जिससे पहाड़ पर घनी धुंध दिखती है.
कंटेंट: राकेश गुर्जर