अपना राजस्थान

यूरिया संकट: रूठे ‘यूरिया देव’ को किसान ने पूजा कर मनाया, वीडियो वायरल

राजस्थान में यूरिया खाद की कमी के कारण किसान परेशान है. भीलवाड़ा जिले में भी खाद की किल्लत देखी जा रही है. वहीं कांटी गांव में सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हुए किसानों की भगदड़ मचने से एक महिला की हड्डी टूट गई. दूसरी ओर जहाजपुर क्षेत्र में किसान को यूरिया का एक […]
फोटो: प्रमोद तिवारी

राजस्थान में यूरिया खाद की कमी के कारण किसान परेशान है. भीलवाड़ा जिले में भी खाद की किल्लत देखी जा रही है. वहीं कांटी गांव में सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हुए किसानों की भगदड़ मचने से एक महिला की हड्डी टूट गई. दूसरी ओर जहाजपुर क्षेत्र में किसान को यूरिया का एक बैग मिलने पर उसे खेत में रख अगरबत्ती जला कर पूजा करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में किसान यूरिया को देवता मानकर अब नही रूठने की प्रार्थना कर रहा है.

जिले के कोटडी उपखंड के काटी गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति के बाहर किसान सुबह 4 बजे से यूरिया लेने के लिए लाइन में लगे थे. तभी भगदड़ मच जाने से एक महिला नीचे गिर गई और उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सहकारी समिति के व्यवस्थापक राधेश्याम कीर ने बताया शाम को यूरिया के 640 बैग आए थे. बुधवार सुबह इनकी सप्लाई की गई, सुबह 4 बजे से डेढ़ हजार से अधिक किसान खाद लेने के लिए जमा हो गए. भीड़ बेकाबू हो गई इसी भगदड़ में मीणा के खेड़ा गांव की एक महिला नीचे गिर गई, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई, उसे उपचार के लिए शाहपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यूरिया देवता का वीडियो जहाजपुर उपखंड क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें किसान खेत में यूरिया के कट्टे के सामने अगरबत्ती जलाकर पूजा करते नजर आ रहे हैं. यूरिया के कट्टे को खड़ा करके किसान अपने दूसरे साथी को कह रहा है अगरबत्ती जलाओ, यह हमारा यूरिया देव है, नाराज हो गए थे. 6 घंटे तक एक पैर पर खड़े रहकर तपस्या की जब जाकर यह खेत में प्रकट हुए हैं.

इसलिए इनकी पूजा कर रहे हैं. अगरबत्ती जलाने के बाद किसान यूरिया के बैग के आगे हाथ जोड़कर सर झुकाकर धोक भी लगा रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं. हे मेरे यूरिया देव तू नाराज मत हो. यह दो तस्वीरें भीलवाड़ा जिले में रबी की फसल के समय किसानों को हो रही रसायनिक खाद की किल्लत की कहानी खुद-ब-खुद बयां करती है.

कंटेंट:प्रमोद तिवारी

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास