गहलोत से पायलट को सीएम बनाने की रोज जिद करते हैं Acharya Pramod Krishnam!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Acharya Pramod Krishnam insists everyday to make Pilot the CM from Gehlot!

social share
google news

सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम गहलोत पर जो हमले किए उसके समर्थन में आवाजें उठने लगी हैं। अब कांग्रेस के सीनियर नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार फिर पायलट के समर्थन में उतर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर पायलट की बातों का समर्थन देते हुए कहा कि वो पायलट से पूरी तरह सहमत हैं। पायलट ने सही कहा है ‘अशोक गहलोत की नेता वसुंधरा राजे है। सोनिया गांधी नहीं। मैं सचिन पायलट की इस बात को लेकर पूरी तरह सहमत हूं।’ इस दौरान पायलट को समर्थन देकर आचार्य प्रमोद ने सीएम गहलोत पर बड़ा हमला किया है। वहीं पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट से कांग्रेस में और जमकर खलबली मच गई है। आपको बताएं गहलोत पर लगाए गए आरोप को लेकर आचार्य प्रमोद के ट्वीट के बाद आलाकमान में हलचल मची हुई हैं। इससे पहले भी आचार्य प्रमोद सचिन पायलट का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने तब भी ट्विटर पर वीडियो जारी कर सीएम गहलोत से आग्रह किया था कि अब बहुत हो चुका है। आपको सीएम की कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। सीएम गहलोत को बड़ा दिल दिखाते हुए अब युवाओं को मौका देना चाहिए। ये कहना है कांग्रेस के दिग्गज नेता और आचार्य प्रमोद कृष्णम का। पायलट ऊर्जावान और युवा नेता हैं। आचार्य प्रमोद लंबे समय से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते रहे हैं। उदयपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान भी आचार्य प्रमोद सचिन पायलट को सीएम बनाने की खुलकर मांग कर चुके हैं।

आपको बताएं कि ये पूरा विवाद तब खड़ा हुआ जब धौलपुर में सीएम गहलोत ने पायलट केंप पर हमला करते हुए उन पर बीजेपी से 10-10 करोड रुपए लेने का आरोप लगा दिया। इसके जवाब में पायलट ने 9 मई को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलवाई। जिसमें वो भी सीएम गहलोत पर जमकर बरसे। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कह दिया कि लगता है सीएम गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे हैं। सीएम गहलोत सोनिया को नहीं वसुंधरा को अपनी नेता मानते हैं। औऱ इसीलिए सीएम साहब बीजेपी का गुणगान करते फिर रहे हैं। अब मुझे समझ आया कि गहलोत वसुंधरा के भ्रष्टाचार को लेकर जांच क्यों नहीं करवा रहे थे और क्यों नहीं करवा सकते। क्योंकि शायद वो वसुंधरा के बोझ तले दबे हैं। मैं सीएम साहब को चिट्ठियां लिख-लिख कर थक गया मगर गहलोत जी ने मुझे कोई जवाब नहीं दिया।

Acharya Pramod Krishnam insists everyday to make Pilot the CM from Gehlot!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT