हाथापाई तक पहुंची कांग्रेस की गुटबाजी, गहलोत-पायलट गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
clash between supporters of gehlot and pilot faction in ajmer video viral
ADVERTISEMENT
clash between supporters of gehlot and pilot faction in ajmer video viral
एआईसीसी सचिव राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन आज अजमेर दौरे पर थीं, अमृता धवन अजमेर में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेने अजमेर आईं, लेकिन अमृता धवन के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही कांग्रेस शहर और देहात के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए, कुछ देर तक कहासुनी का दौर चलने के बाद शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम का बहिष्कार कर बाहर आ गए और अपनी नाराजगी जताई इसके बाद करीब 8 घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई। इस दौरान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ गीत मौजूद रहे। कार्यक्रम की सूचना अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के पदाधिकारियों को सूचना दी गई थी कि एआईसीसी की सचिव राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन कार्यकर्ताओं को संबोधित करने और फीडबैक लेने के लिए आ रही हैं, अमृता धवन अजमेर के गोविंदम में सुबह 11:00 बजे पहुंचने वाली थीं, इससे पहले ही कांग्रेस देहात के पदाधिकारी और अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ अमृता धवन का स्वागत करने के लिए गोविंदम पहुंच गए जहां जहां कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने पहुंचकर देहात के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने की बात कही इसे लेकर देहात और शहर के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और देहात के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने के लिए इनकार कर दिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
clash between supporters of gehlot and pilot faction in ajmer video viral
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT