Alwar: बलजीत यादव को ललकार कर बीजेपी आलाकमान को अपनी ताकत दिखा गए जसवंत यादव!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Alwar: Jaswant Yadav showed his strength to the BJP high command by challenging Baljit Yadav!

social share
google news

अलवर के बहरोड़ में बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री जसवंत यादव ने अपने बेटे के जन्मदिन पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन बेटे के जन्मदिन के बहाने ही जसवंत यादव ने बीजेपी आलाकमान को अपनी ताकत का अहसास करवाने की भी कोशिश की है। इस बार 2023 के चुनाव में जसवंत यादव अपने बेटे मोहित के लिए बीजेपी से टिकट मांग रहे हैं। साथ ही ये भी कह रहे हैं कि टिकट मिले ना मिले कोई फर्क नहीं पड़ता, बेटे मोहित को तो बीजेपी के आला नेताओं ने आशीर्वाद दे दिया, लेकिन जसवंत यादव अपनी मर्जी का मालिक है। दरअसल जसवंत यादव और बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव की पुरानी सियासी रंजिश है, इसी वजह से जसवंत पर अब किसी भी कीमत पर बेटे को चुनाव मैदान में बीजेपी के टिकट पर उतारना चाहते हैं, लेकिन इस बार बीजेपी जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने का मन बना चुकी है, लिहाजा जसवंत ने भी खुलकर कह दिया है कि अगर बीजेपी ने बेटे को टिकट नहीं दिया तो चाहे उन्हें निर्दलीय की ताल क्यों ना ठोंकनी पड़े, बहरोड़ से बलजीत यादव का डब्बा गोल करके की दम लेंगे।

Alwar: Jaswant Yadav showed his strength to the BJP high command by challenging Baljit Yadav! 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT