Barmer: महंगाई राहत कैंप को लेकर जनता की राय- शिविर में हो रही परेशानी

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Barmer: Crowd of people gathered in inflation relief camp, public said – good plan but problems are happening

social share
google news

बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान में गहलोत सरकार का महंगाई राहत कैंप लग रहा है जहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन लोगों को गर्मी, सर्वर काम नहीं करने सहित कई परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिसके चलते लोगों का गुस्सा फूट रहा है। लोग कह रहे हैं कि सरकार की मंशा अच्छी है लेकिन नीचे वाले लोग काम नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से हमें परेशानी हो रही है। हालांकि प्रशासन ने लोगों के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की है लेकिन वो फिलहाल लोगों के लिए नाकाफी है। कई बुजुर्ग लोग और महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। लोग कह रहे है कि 5 घंटे हो गए लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है। लोगों से बातचीत की राजस्थान तक के रिपोर्टर दिनेश बोहरा ने, आइए सुनिए लोगों ने क्या कुछ कहा।

Barmer: Crowd of people gathered in inflation relief camp, public said – good plan but problems are happening

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT