चुनाव से पहले बेनीवाल की बड़ी प्लानिंग, AAP से हो गई डील! अब पायलट का इंतजार?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Beniwal’s big planning, setting from ‘AAP’!, waiting for the pilot, now will it be R or Paar?

social share
google news

राजस्थान के किसान पिछले कई दिनों से सीएम गहलोत से एक मांग कर रहे थे। लेकिन लाख चीखने चिल्लाने के बाद भी सीएम साहब ने उनकी मांगें नहीं मानीं। अब बॉर्डर जिलों के किसानों की फरियाद लेकर हनुमान बेनीवाल सीधा पंजाब पहुंच गए। अब बड़ी खबर है आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के सामने राजस्थान के किसानों के लिए पानी की बड़ी मांग रख दी है। आपको बताएं कि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के हजारों किसान सरहिंद फीडर से पानी की मांग कर रहे थे। लाख मांगने के बाद भी जब सीएम गहलोत ने नहीं सुना तो बेनीवाल किसानों को पानी दिलाने अकेले ही निकल पड़े। किसानों का प्रतिनिधि मंडल लेकर हनुमान बेनीवाल भगवंत मान से मिले।मुलाकात के बाद बोले, ‘पंजाब के सीएम और मेरे मित्र भगवंत मान के साथ किसानों की मांग को लेकर एक-एक बिंदु पर चर्चा हुई। किसानों की 1250 क्यूसेक पानी की मांग है जो हमने पंजाब से मांगी है।

ये तो हो गई बेनीवाल और भगवंत मान के मुलाकात की बात, लेकिन इस मुलाकात ने सियासी गलियारों में नई चर्चाएं भी शुरु कर दी हैं। जी हां.. पायलट को साथ आने का ऑफर देने के बाद बेनीवाल आम आदमी पार्टी के करीब आ रहे हैं। और यही बात लोग भी कर रहे हैं, कि बेनीवाल पायलट और आप को लेकर तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं। पिछले दिनों बेनीवाल एक प्राईवेट कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुके हैं। तो क्या वाकई बेनीवाल आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर कोई बड़ा प्लान बना रहे हैं। पायलट पर भी बार-बार डोरे डाल रहे हैं.. वहीं सचिन पायलट गहलोत से नाराज और कांग्रेस से खफा चल रहे हैं। इस बार थक हार के पायलट के कांग्रेस छोड़ने के कयास भी लगने लगे हैं। जहां तक राजनीति की बात है तो बेनीवाल की पार्टी आरएलपी और केजरीवाल की पार्टी आप में ज्यादा वैचारिक मतभेद नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो राजस्थान में हनुमान बेनीवाल इस बार कुछ बड़ा करने की तैयारी हैं। आम आदमी पार्टी लगातार देश में और आरएलपी राजस्थान में मजबूत हो रही है, अगर चुनाव से पहले ये दोनों मिल गए और अगर सचिन पायलट भी कांग्रेस से निकलकर इनके साथ आ गए तो राजस्थान में बड़ा खेल हो सकता है। जिन्होंने बेनीवाल और पायलट की रैलियों को देखा है वो सोच सकते हैं अगर केजरीवाल का रोडशो भी इसमें मिल गया तो ये साथ मिलकर कितने वोट बटोर सकते हैं। और चुनाव से पहले राजस्थान की सियासत में कितनी बड़ी उलटफेर कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

खैर ये तो आगे पता चलेगा कि क्या होता है लेकिन जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे चर्चाओं का बाजार भी गर्म होता जा रहा है। और अब इतना तय है कि इस साल के विधानसभा चुनाव में भूंचाल आने वाला है।

Beniwal’s big planning, setting from ‘AAP’!, waiting for the pilot, now will it be R or Paar?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT