Bhilwara: पुलिस से बीजेपी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, लाठी चली, पानी की बौछार भी हुई!
Bhilwara: BJP workers clashed with the police, lathis were used, there was also a shower of water!
ADVERTISEMENT
Bhilwara: BJP workers clashed with the police, lathis were used, there was also a shower of water!
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी हिन्दुओं के धार्मिक जुलूस पर पत्थरबाजी, जय श्रीराम के नारे और जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने वाले आतंकियों को छोड़े जाने को बड़ा मुद्दा बना चुके हैं। भीलवाड़ा में नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर धावा बोल दिया। नए प्रदेश अध्यक्ष जोशी की अगुवाई में ये गहलोत सरकार के खिलाफ पहला प्रदर्शन था, लिहाजा कार्यकर्ता और नेता सब पूरे जोश में थे, कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस बैरिकेट्स लगाकर रोक रही थी, लेकिन जोशी के साथ आए बीजेपी के कार्यकर्ता बैरिकेट्स पर चढ़ गए, पुलिस के साथ ही जोर आजमाइश करने लगे, उधर जब पुलिस के सब्र का बांध टूटा, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठिां बी टूटने लगीं, फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने तो वाटर कैनन की तेज बौछार से इन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया गय़ा। लाठियां चलीं पानी की बौछार हुए तो जोशी जी को गुस्सा आ गया, कहने लगे अब तो पीछे हटने का सवाल ही नहीं, इस तरह के धरना प्रदर्शन होते रहेंगे। पुलिस के साथ दो-दो हाथ करने में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी पीछे नहीं दिखे, लाठियां चलती रहीं, पानी की बौछार होती रही, लेकिन राठौड़ साहब जोशी के साथ पूरे जोश से डटे रहे। राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी के लिए धरना प्रदर्शन कोई नया नहीं था, पहले जो पूनिया जी करते थे, अब जोशी जी करने लगे हैं, लेकिन जोशी के साथ बीजेपी के तमाम नेता और खुद नेता प्रतिपक्ष राठौड़ भी डटे थे, शायद सीपी जोशी जी अपने इस पहले प्रदर्शन से ही बीजेपी आलाकमान को ये मैसेज दे रहे थे कि अब वो आ गए हैं तो बीजेपी में इसी तरह का जोश दिखेगा।
Bhilwara: BJP workers clashed with the police, lathis were used, there was also a shower of water!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT