मोदी का फैन है यह दूल्हा, पीएम के कार्यक्रम के लिए रोक दी शादी की सभी रस्में, ये है खास वजह

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Bhilwara: This groom likes Modi ji more than his wife!

social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान की ऐसी अनोखी शादी, जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. क्योंकि आम तौर पर शादियों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर प्री-वेडिंग शूट के वीडियो  और तस्वीरें नजर आती है, लेकिन इस शादी में स्क्रीन पर न्यूज दिखाई गई, वो भी दूल्हे की डिमांड पर. भीलवाड़ा की घटना ने हर किसी को चौंका दिया जब दूल्‍हे ने शादी से पहले वैवाहिक कार्यक्रम के बीच पीएम मोदी की मन की बात सुनने की मांग कर दी. 

शादी की सभी रस्मों से पहले दूल्हे ने मन की बात सुनने की शर्त रख दी, उसके बाद आनन-फानन में एलईडी की व्‍यवस्‍था की गई और दूल्‍हे-दुल्‍हन सहित सभी रिश्‍तेदारों ने  पीएम मोदी के मन की बात को सुना. उसके बाद ही शादी की रस्मों को पूरा किया. दूल्‍हे का नाम रिषभ है. रिषभ ने शादी की रस्‍मों के बीच यह शर्त रख दी कि सभी रस्‍में बाद में निभाएंगें, पहले मुझे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनना है.

दुल्‍हे रिषभ ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन हमें हमेशा प्रेरणा देता है और इस 100वें एपिसोड से भी प्रेरणा मिली. रविवार को मेरी शादी की हल्दी की रस्म से पहले मैं मन की बात देखना चाहता था. जिसे मैंने रस्में रोक देखा. मैंने. न की बात के सभी 99 एपिसोड में से कोई मिस नहीं किया. क्योंकी मोदी से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Bhilwara: This groom likes Modi ji more than his wife!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT