Survey में Gudha के बाद Beniwal पर बड़ा खुलासा, BJP से नाता तोड़कर गलती की!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Big disclosure on Beniwal after Gudha in survey, made a mistake by breaking ties with BJP!

social share
google news

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से पहले कांग्रेस या बीजेपी में से किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. लेकिन जब इस बात को लेकर सर्वे किया गया तो लोगों ने अपनी राय रखी. सबसे ज्यादा लोगों का मानना है कि हनुमान बेनीवाल को बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहिए. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि हनुमान बेनीवाल को बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहिए. 26 प्रतिशत लोग कांग्रेस और 10 प्रतिशत लोग आम आदमी पार्टी के साथ बेनीवाल को देखना चाहते हैं. वहीं 16 प्रतिशत लोगों ने बताया कि इस मामले में उन्हें कुछ पता नहीं है.

सर्वे में भाग लेने वाले लोगों से यह भी पूछा गया कि वे वर्तमान गहलोत सरकार के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं. इस सवाल के जवाब में 39 फीसदी लोगों ने बताया कि वे सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. इसके अलावा 36 फीसदी लोग कम संतुष्ट और 24 फीसदी सरकार के काम से असंतुष्ट हैं. इसके अलावा 1 फीसदी लोगों ने माना कि इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. ABP न्यूज़ सी वोटर सर्वे ने राजस्थान के चुनाव का पहला ओपिनियन पोल किया है. इसमें 14085 लोगों से राजस्थान के विभिन्न मुद्दों पर राय ली गई. यह सर्वे 25 जुलाई तक किया गया है जिसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

Big disclosure on Beniwal after Gudha in survey, made a mistake by breaking ties with BJP!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT