पेपर लीक में सबसे बड़ी कार्रवाई, ED की एन्ट्री, भजनलाल का नाम सामने आया तो कांग्रेस में हड़कंप!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Biggest action in paper leak, ED’s entry, Bhajanlal’s name surfaced, then stir in Congress!

social share
google news

राजस्थान में पेपरलीक पर बड़ी कार्रवाई हुई है। और इस कार्रवाई से न सिर्फ गहलोत हिल गए बल्कि पूरे राजस्थान सरकार में हड़कंप मच गया। क्योंकि ये कार्रवाई हुई है सीधा केंद्र सरकार की तरफ से। जी हां, पेपर लीक के बहाने राजस्थान में इडी की एन्ट्री हो चुकि है, और इस एन्ट्री से गहलोत सरकार में खलबली मच चुकि है। सीएम गहलोत तो मोदी सरकार की इस कार्रवाई से तिलमिला उठे, और सुनिए पीएम मोदी पर कैसे बरसे। गहलोत ने ईडी के बहाने नाम लेकर सीधा मोदी सरकार पर हमला बोला। राजस्थान एसीबी की पीठ थपथपाते हुए सीएम ने कहा की राजस्थान में एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसा काम किया है जिसका पूरे देश में कोई जवाब नहीं, ऐसे में मोदी और शाह ईडी के बहाने जबरदस्ती राजस्थान में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम भी कम नहीं, उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। आपको बताएं कि इडी ने आज राजस्थान में कुल 28 जगहों पर छापेमारी की। बाड़मेर, जालोर और जोधपुर इन तीन जिलों में पेपर लीक के सरगनाओं के ठिकानों की तलाश हुई। भारी पुलिस पल की तैनाती में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। भूपेंद्र सारण और बाबूलाल कटारा पहले ही राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में हैं। अब बड़ी बात ये है कि ईडी की इस कार्रवाई में एक नया और बड़ा नाम सामने आया है। और वो हैं कांग्रेस के करीबी रहे भजनलाला बिश्नोई का। अब भजनलाल का नाम सामने आने से राजस्थान सरकार और कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। क्योंकि भजनलाल अनौपचारिक तौर पर लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भजनलाल की गहलोत और पायलट के साथ तस्वीरें भी वायरल होने लगीं। तो बचाव में उतरे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा। जाहिर है रविवार की छुट्टि के बाद आज का सोमवार ना सिर्फ पेपर लीक के आरोपियों बल्कि गहलोत सरकार के लिए भी भारी रहा। पेपर लीक के मामले में राजस्थान में ईडी की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। और चुनाव से पहले इस कार्रवाई के बड़े मायने भी निकाले जा रहे हैं। तभी तो गहलोत भी आज मोदी पर गुस्से से लाल हो गए। अब राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले ईडी की एन्ट्री से एक नया बवाल शुरु हो चुका है, जो फिलहाल शांत होने वाला नहीं है। क्योंकि राजस्थान में राज गहलोत का है, मामला पेपर लीक का है और नजर बीजेपी की है।

Biggest action in paper leak, ED’s entry, Bhajanlal’s name surfaced, then stir in Congress!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT