Breaking News: राहुल-इकबाल की टक्कर, इकबाल की मौत! RAF तैनात, जल उठा Jaipur! #jaipurviolence

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Breaking News: Rahul-Iqbal’s collision, Iqbal’s death! RAF deployed, Jaipur on fire! #jaipurviolence

social share
google news

राजधानी जयपुर में अचानक ये क्या हुआ। दो बाइकों की टक्कर से दो समुदायों के बीच आग कैसे लग गई। एक सड़क दुर्घटना से हिंसा कैसे भड़क उठी। कैसे अचानक एक हंसते-खेलते 18 साल के लड़के की जान चली गई। और कैसे अचानक जयपुर का माहौल खराब हो गया। चलिए हम बताते हैं.. ये तस्वीरें हैं जयपुर के रामगंज इलाके की। समय रात के पौने 11 बजे.. साफ-साफ देखा जा सकता है.. सामने से आ रही दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो जाती है। दोनों बाइक सवार गिरते हैं, और जाहिर है उन्हें चोटें भी लगती हैं। लेकिन ये तो बस एक्सीडेंट था.. असली कांड तो इसके बाद होता है।

इस टक्कर में बाईं तरफ गिरे हुए शख्स का नाम है इकबाल.. आरोप है कि टक्कर के बाद वहां भीड़ लगती है और भीड़ उसे बचाने के बजाए उसपर हमला कर देती है, उसे पीटने लगती है। और आरोप हैं कि तब जय श्री राम के नारे भी लगे। हालांकि इस मामले पर पुलिस का क्या कहना है ये सुनिए। जांच तो होती रहेगी लेकिन सवाल है कि राजधानी जयपुर का माहौल अचानक कैसे बिगड़ गया। वो भी बड़ी चौपड़ और रामगंज जैसे इलाके का। आपको बताएं की एक्सीडेंट के बाद इकबाल को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है। और उसके बाद लोगों में जो गुस्सा भड़कता है उसकी तस्वीरें आपके सामने हैं। अब इस मामले में पेंच इस बात पर फंसा है कि इकबाल की मौत एक्सीडेंट की वजह से हुई या पिटाई से। क्या वाकई वहां मौजूद लोगों ने इकबाल की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि उसकी मौत हो गई या एक्सीडेंट में उसे कोई गंभीर चोट आई थी। फिलहाल इसपर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। बड़ी खबर ये भी है कि मामले के 4 में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन पुराने जयपुर में अब भी भारी तनाव बना हुआ है। बड़ी चौपड़ इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स की 3 कंपनियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। समुदाय विशेष के लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं, मांग है सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की। फिलहाल जयपुर पुलिस लोगों को मनाने में नाकाम है और शहर में तनाव है। इसी बीच राजस्थान तक आपसे आपील करता है कि किसी भी वायरल खबर पर ध्यान ना दें।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Breaking News: Rahul-Iqbal’s collision, Iqbal’s death! RAF deployed, Jaipur on fire! #jaipurviolence

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT