गुढ़ा, अवाना सहित BSP से जीते हुए विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बसपा प्रदेशाध्यक्ष!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

BSP state president furious over Gudha, Awana and BSP winning MLAs joining Congress!

social share
google news

राजस्थान में बसपा ने 6 विधानसभा में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वहीं बसपा का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा पार्टी सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी । बसपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने राजस्थान तक से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए बसपा पार्टी कोई तैयारी कर रही है फिलहाल विधानसभा में प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं । पहले भी बसपा के विधायक चुनाव जीत कर आते रहे हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह पार्टी छोड़कर सत्ता में भागीदार हो जाते हैं । बसपा ने इस बार यह तय किया है कि 200 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे और बगैर बसपा के कोई भी पार्टी सत्ता नहीं बना पाएगी । वही चंद्रशेखर आजाद को लेकर उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती की विचारधारा के साथ सभी दलित समाज एक साथ है चाहे भीम आर्मी हो या चंद्रशेखर आजाद या बसपा । वर्ष 2018 में जो बसपा के विधायक पार्टी को छोड़कर कांग्रेस सत्ता में चले गए उनको इस विधानसभा चुनाव में जवाब दिया जाएगा।

BSP state president furious over Gudha, Awana and BSP winning MLAs joining Congress!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT