पायलट की यात्रा के बाद डरी कांग्रेस, आलाकमान तैयार कर रहा खुफिया रिपोर्ट!
Rajasthan Political Update
ADVERTISEMENT
Rajasthan Political Update
सचिन पायलट ने जनसंघर्ष पद यात्रा का ऐलान क्या किया था मानो पूरे कांग्रेस में ही खलबली मच गई हो। जिसके बाद कभी पायलट को छोटे भाई तो कभी एक्शन की बात करने वाले सुखजिंदर सिंह रंधावा जनसंघर्ष यात्रा की शुरुआत में दिल्ली में बैठक करते हैं। जिसमें 3नों सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, अमृता धवन और वीरेंद्र राठौड़ सहित गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहते हैं। तो वहीं पायलट जैसे ही यात्रा खत्म करते हैं और आंदोलन की चेतावनी देते हैं जिसके बाद कांग्रेस अब पूरी रीष्टर्ीय रणनीति पर काम करने में डट चुकी है। समझना भी मुशकिल है कांग्रेस बीजेपी से लड़ने की रणनीति बनाने की बजाय पायलट की यात्रा का फीडबैक ले रही है। जिसके तहत अब कांग्रेस के सहप्रभारी को मैदान में उतारा है। इन सहप्रभारियों को जिलेवार रायशुमारी करने भेजा और पार्टी के अंदर चल रही गुटबाज़ी का तोड़ निकालेने के लिए कार्यकरर्ताओं , पदाधिकारियों से बात करने को कहा है। और ये पूरा जानने की कोशिश की जा रही है की सचिन पायलट की यात्रा का आवाम के बीच कितना असर होगा। जानकारी के मुताबिक सह प्रभारी अमृता धवन ने जयपुर जिले में बैठक की और सरकार को रिपीट कराने की बात की। और साथ ही संगठन को मज़बूत करने पर फोकस करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Rajasthan Political Update
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT