राजस्थान चुनाव हार चुकी कांग्रेस के सामने एक और बड़ा संकट! सामने आ गए चौंकाने वाले आंकड़ें
Congress, which has lost the elections, is in big trouble before Loksabha Election 2024!
ADVERTISEMENT
Congress, which has lost the elections, is in big trouble before Loksabha Election 2024!
Rajasthan Congress: राजस्थान में तमाम योजनाएं और प्रचार के भरोसे ढाई दशक का रिवाज तोड़ने का ख्बाब पाले कांग्रेस अपनी सत्ता गंवा चुकी है. विधानसभा चुनाव के बाद अब उसके सामने एक नया इम्तिहान है. ये इम्तिहान है लोकसभा चुनाव का. इस नए साल में लोकसभा चुनाव में खाता खोलना भी कांग्रेस के लिए चुनौती रहेगी. क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 में से 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीत ली. जबकि 2019 में भी सिर्फ बेनीवाल की सीट छोड़कर 25 में से 24 सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा रहा और कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला. अब 10 साल हो गए और राजस्थान में कांग्रेस का एक भी लोकसभा सांसद प्रदेश से नहीं है.
इसी बीच विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर आई है. लोकसभा चुनाव से पहले सारे न्यूज चैनल जनता की नब्ज टटोल रहे हैं और सबसे पहले एबीपी न्यूज का सर्वे सामने आया है. इस ओपिनियन पोल को देखकर लगता है कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगने वाला है.
क्या कहता है ये सर्वे
सर्वे के मुताबिक आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर बीजेपी बाजी मार सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 23 से 25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस अपना खाता खोलते हुए 2 सीटें हांसिल कर सकती है. अगर वोट पर्सेंट की बात करें तो बीजेपी को 57 प्रतिशत, कांग्रेस को 34 और अन्य 9 पर्सेंट पर सिमट सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Congress, which has lost the elections, is in big trouble before Loksabha Election 2024!
ADVERTISEMENT