अजमेर में आक्रोश रैली लेकर निकले सीपी जोशी गहलोत सरकार पर जमकर बरसे

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

CP Joshi came out with public anger in Ajmer!

social share
google news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में आज अजमेर में भाजपा की ओर से जन आक्रोश और महा घेराव रैली का आयोजन किया गया.. इस दौरान अजमेर जिले के हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे… मंच से संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए बीजेपी जनाक्रोश यात्राएं निकाल रही है जिन वायदों के आधार पर कांग्रेस ने सरकार बनाई उस पर सरकार ने साडे 4 साल तक जनता को धोखा दिया लेकिन अब जनता ने संकल्प ले लिया है कि आने वाले 6 महीनों में कांग्रेस सरकार को इस तरह से उखाड़ कर सकेगी कि आने वाले 50 सालों तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आ सकेगी.. सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों युवाओं को धोखा दिया है गहलोत कान खोल कर सुन ले जनता इसका बदला लेगी.. जोशी ने कहा पूरे देश में यदि कहीं पेट्रोल डीजल और बिजली की सबसे अधिक है तो वह राज्य राजस्थान है.. राजस्थान के गौरवशाली इतिहास है लेकिन इस सरकार में रोज दलित अत्याचार हो रहे हैं.. सरकार का अंतिम समय आ गया है अब जनता इस सरकार को जल्द राहत देगी।

CP Joshi came out with public anger in Ajmer!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT