Dausa: कल्लू महावत को गोरी,पतली और काम में दक्ष पत्नी चाहिए, सीएम से की मांग

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Dausa Kallu Mahavat wants fair, slim and efficient wife demands from CM

social share
google news

सीएम साहब आप कई बार कह चुके हैं आप मांगते- मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते देते नहीं थकूंगा। साहब जनता बहुत भोली है, आप भी जिस तरह से लोगों को सौगातों की भेंट दे रहे है, बेचारे कल्लू जी को भी लगा, जब सीएम साहब सबकी मांग पूरी कर रहे हैं, तो मेरी भी कर देंगे लिहाजा उन्होंने आपसे बीबी की ही मांग कर डाली। कल्लू जी को केवल बीबी ही नहीं चाहिए बल्कि उनकी 4 शर्तें भी हैं। पहली- पत्नी पतली होनी चाहिए । दूसरी गोरी होनी चाहिए। तीसरी 30 से 40 साल के बीच उसकी उम्र होनी चाहिए और चौथी घर में काम में दक्ष हो। अब तो आपको भी कल्लू जी का पत्र मिल गया होगा, अब आप अपना सर पकड़ रहे हैं या हंसी के अपना पेट, ये तो आप ही जानते हैं। 

खैर जिन लोगों को नहीं पता उनको हम कल्लू जी के बारे में बताते हैं। दरअसल, दौसा के सिकराय उपखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। 3 जून को गांगदवाडी के रहने वाले कल्लू महावर ने गांगदवाडी में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शिविर प्रभारी को एक एप्लीकेशन लिखी जिसका विषय था घरवाली उपलब्ध करवाने के क्रम में। कल्लू महावर ने लिखा महोदय उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं। प्रार्थी घर पर कार्य करने में असमर्थ है। इसलिए घरेलू कार्य करने व मेरी सहायता हेतु पत्नी की आवश्यकता है। श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे लिए प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध कराने का श्रम करें। इसके बाद कल्लू महावर ने अपनी 4 शर्तें भी लिखी है, वो तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अब कल्लू जी की एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अब जैसे ही आपको ये मामला सुनकर हंसी आ रही है, वहीं हाल और लोगों का भी है। अब इस मामले में प्रशासन ने टीम गठित कर दी है। वहीं हल्का पटवारी ने अपनी रिपोर्ट भी तहसीलदार को भेज दी है। इस वायरल खबर की पड़ताल के लिए जब राजस्थान तक की टीम गांगदवाडी पहुंची तो वहां कैलाश महावर उर्फ कल्लू के घर पर ग्रामीणों का जम घट लगा हुआ था। हर तरफ कल्लू जी की ही बात चल रही थी। जब हमारे रिपोर्टर संदीप मीणा ने कल्लू और कल्लू की फैमिली से बात की तो उन्होंने क्या कुछ आप खुद सुनिए। 

ADVERTISEMENT

Mr. CM, you have said many times that you will get tired of begging but I will not get tired of giving. Sir, the public is very innocent, the way you are also giving gifts to the people, poor Kallu ji also felt that when the CM is fulfilling everyone’s demand, he will also do mine, so he asked you for his wife. branch. Kallu ji does not only want wife but he also has 4 conditions. First- The wife should be thin. The second one should be fair. Thirdly, he should be between 30 to 40 years of age and fourthly he should be proficient in domestic work. Now you too must have received Kallu ji’s letter, now you are holding your head or laughing your stomach, only you know this.

ADVERTISEMENT

Well, those who do not know, we tell them about Kallu ji. Actually, a strange case came to light in Sikrai subdivision of Dausa. On June 3, Kallu Mahawar, a resident of Gangadwadi, wrote an application to the in-charge of the inflation relief camp organized in Gangadwadi, the subject of which was to provide a house wife. Kallu Mahavar wrote Sir, under the above subject, it is a request that my domestic circumstances are unfavorable. I am upset at home alone. The applicant is unable to function at home. That’s why I need a wife to do household work and help me. Sir, I request you to work hard to provide a wife for me on priority. After this Kallu Mahavar has also written his 4 conditions, we have already told you that.

Now Kallu ji’s application has gone viral on social media. Now as soon as you are laughing after hearing this matter, the condition of other people is also there. Now the administration has formed a team in this matter. On the other hand, Halka Patwari has also sent his report to Tehsildar. When the team from Rajasthan reached Gangadwadi to investigate this viral news, there was a huge gathering of villagers at the house of Kailash Mahavar alias Kallu. Kallu ji’s talk was going on everywhere. When our reporter Sandeep Meena talked to Kallu and Kallu’s family, then you yourself listen to what they said.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT