‘मन की बात’ के बाद बीजेपी सांसद ने कही ऐसी बात कि सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल! जानें वजह
Dholpur: BJP MP Manoj Rajouria made a big mistake, got trolled on social media!
ADVERTISEMENT
Dholpur: BJP MP Manoj Rajouria made a big mistake, got trolled on social media!
Rajasthan News: 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात प्रोग्राम का सौवां एपिसोड प्रसारित किया गया था. मन की बात के बाद करौली-धौलपुर से बीजेपी के सांसद डॉ. मनोज राजौरिया ने हाथ में माइक थाम लिया और वहां मौजूद लोगों को अपना भाषण सुनाने लगे.
ऐसा लग रहा था मानो राजौरिया कहीं और ही खोए हुए थे. ना जाने क्यों उनके मुंह से ये निकल गया कि इस बार तो कांग्रेस की सरकार ही आएगी. बीजेपी सांसद राजौरिया अपने भाषण में इस तरह से रमे से थे कि वो क्या कह रहे थे उन्हें अहसास ही नहीं हो पाया.
सामने बैठे कुछ नेताओं ने जब उन्हें टोका कि कांग्रेस की सरकार तो पहले से ही है और आप कह रहे हैं कि फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी, तब सांसद को अपनी भूल का अहसास हुआ. अपनी गलती पर राजौरिया झेंप गए, लेकिन गलती पर पर्दा डालने के लिए सामने खड़े एक शख्स पर अपना गुस्सा निकाल दिया. कहने लगे आपकी वजह से मेरा ध्यान भंग हो गया, या तो आप ही बोल लीजिए या फिर मुझे बोलने दीजिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Dholpur: BJP MP Manoj Rajouria made a big mistake, got trolled on social media!
ADVERTISEMENT