‘डायलॉगबाज झूठ के जनरेटर बीजेपी नेताओं को गांव-शहरों में घुसने मत दो’- Pratap Singh Khachariyawas
‘Don’t let BJP leaders who are generators of lies in dialogues enter villages and cities’- Pratap Singh Khachariyawas
ADVERTISEMENT
‘Don’t let BJP leaders who are generators of lies in dialogues enter villages and cities’- Pratap Singh Khachariyawas
महंगाई राहत कैंप को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हो गई है। एक तरफ बीजेपी इसे चुनावी प्रचार शिविर बता रही है तो कांग्रेस इसे लोगों को राहत देने वाला बता रही है। बीजेपी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर कांग्रेस सरकार के द्वारा महँगाई राहत शिविर का आयोजन आज से किया जा रहा है, लेकिन ये महँगाई राहत शिविर नहीं है ये कांग्रेस के प्रचार का एक तरीक़ा है और इन कैंपों के दौरान राजस्थान की जनता के द्वारा टैक्स के रूप में दी गई राशि का दुरुपयोग करने का काम किया जा रहा है. रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनता को सिर्फ परेशान करने का काम किया जा रहा है. 40 डिग्री टेंपरेचर में आम जनता को कहा जा रहा है कि आप आइए और हमारी योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवाने का काम कीजिए, जबकि सरकार की योजनाओं का रजिस्ट्रेशन तो पहले ही हो चुका है. इसका पलटवार करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावाल ने कहा कि बीजेपी के यह झूठ के जनरेटर नेता जो डायलॉग मार रहे हैं, उन्हें मेरी खुली चुनौती है कि वो किसी भी मंच पर आकर खुली बहस कर लें. जिन्होंने देश को महंगाई का गिफ्ट दिया है वो राहत कैंप का विरोध कर रहे हैं. ऐसे बीजेपी नेताओं को अपने गाँव-शहरों में घुसने मत दो.
‘Don’t let BJP leaders who are generators of lies in dialogues enter villages and cities’- Pratap Singh Khachariyawas
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT