रंधावा के पीछे-पीछे क्यों घूम रहे डोटासरा? जानिए किला बचाने के लिए कांग्रेस का नया प्लान!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Dotasara roaming behind Randhawa, Congress’s new plan to save the fort!

social share
google news

Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस अपना किला बचाने मैदान में उतर चुकी है. इस बार तो कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली, खासकर तब जब राजस्थान में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की परिपाटी है. ऐसे में कांग्रेस के लिए गहलोत सरकार रिपीट कराना सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाली है. लेकिन जब घर के लोग ही आपस में झगड़ रहे हों तो चुनौती से पार पाना कब मुश्किल से नामुमकिन हो जाए पता नहीं चलता.

हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा अकेले ही जोश में हैं और लगता है बीजेपी को धूल चटाने के लिए उन्हें किसी की जरूरत नहीं. डोटासरा गहलोत की सरकार रिपीट कराने के ख्वाब देख रहे हैं. इधर बीजेपी उनका ख्वाब डिलीट करने की फिराक में है.

अब चुनाव से 7 महीने पहले बड़ा बदलाव करते हुए कांग्रेस ने तीन नए प्रभारी सचिव बनाए हैं. अमृता धवन, विरेंद्र सिंह राठौड़, और काजी मोहम्मद निजामुद्दीन. कह सकते हैं ये तीनों चुनाव तक राजस्थान में रंधावा के तीन रत्न होंगे, जो उनका काम आसान करेंगे. वैसे भी कांग्रेस का रायता समेटना एक आदमी के बस की बात है भी नहीं. खैर गहलोत-पायलट के झगड़े के बीच राजस्थान में कांग्रेस की तैयारियां भी जोरों पर हैं. बैठकों का दौर जारी है और प्लान पर प्लान बन रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

एक तरफ सीएम गहलोत ने नए जिले बनाए वहीं दूसरी तरफ रंधावा ने सभी जिलों को मिलाकर टारगेट करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया. 33 जिलों को 11-11 के तीन हिस्सों में बांटकर तीनों प्रभारी सचिवों को सौंप दिया गया है. अब इन्हें अलग-अलग जिलों पर फोकस करके कांग्रेस को मजबूत करना है.

Dotasara roaming behind Randhawa, Congress’s new plan to save the fort!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT