Video: वायुसेना के रिहर्सल के दौरान एयरक्राफ्ट की लैंडिंग होते ही अचानक आ गया सांड

Naresh Bishnoi

ADVERTISEMENT

दरअसल राजस्थान के सांचौर में भारतमाला प्रोजेक्ट हाईवे (NH 925 ए) पर सोमवार को सुबह करीब 10 बजे फाइटर प्लेन तेजस की लैंडिंग हुई.

social share
google news

वायुसेना के रिहर्सल के दौरान C295 एयरक्राफ्ट की लैंडिंग होते ही अचानक हवाई पट्‌टी पर सांड आ गया. सांड देख गरुड़ कमांडोज दौड़ गए और इमरजेंसी एयरस्ट्रिप से उसे तुरंत हटाया गया. इस दौरान हवाई पट्‌टी के पास मौजूद लोग भी सांड को देख चिल्लाते हुए नजर आए. 

दरअसल राजस्थान के सांचौर में भारतमाला प्रोजेक्ट हाईवे (NH 925 ए) पर सोमवार को सुबह करीब 10 बजे फाइटर प्लेन तेजस की लैंडिंग हुई. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सांचौर-बाड़मेर जिले से सटे अगड़वा से गुजर रहे इस हाईवे पर सबसे पहले तेजस को टच एंड गो किया गया. उसके बाद तेजस ने लैंडिंग की. फिर फाइटर जेट जगुआर ने भी लैंडिंग की. 

इमर्जेंसी में होगा इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल 

आपातकाल परिस्थिति में इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जाएगा. इस हवाई पट्टी को लेकर पिछले तीन दिन से यहां एयर फोर्स ने डेरा डाल रखा है. 6 और 7 अप्रैल को वायु सेना हवाई पट्टी पर थी, लेकिन सर्विस रोड से आवागमन सुचारू था. सोमवार को लड़ाकू विमानों की लैंडिंग की वजह से हवाई पट्टी के पास बनी सर्विस रोड पर आवाजाही को पूरी तरह से रोका गया. हवाई पट्‌टी को एयर फोर्स के हवाले किया गया. एयर फोर्स युद्ध और अन्य आपातकाल परिस्थिति में इस इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल करेगी. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक ये पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप करीब 3 किलोमीटर लंबी है.

यह भी देखें: 

Video: घर में आई अजीब सी आहट, महिला ने जाकर देखा तो चीखी और कमरे में खुद को किया बंद

 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT