Floods in Rajasthan: कुदरत का टूटा कहर, घर से लेकर सड़क तक चारों ओर, पानी ही पानी!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Floods in Rajasthan: Nature wreaks havoc, from house to road all around, water only!

social share
google news

राजस्थान प्रदेश मे मॉनसून की बारिश का दौर जारी है जालोर सहित पूरे प्रदेश मे कई जिलों मे भारी बारिश का दौर जारी है. जालोर मे रविवार से सोमवार तक लगातार बारिश का दौर चलने के बाद जिले की अरावली की पहाड़ियो से निकलने वाली नदी नाले ऊफान पर चल रहे है जिले की सुकड़ी, सांघी, जवाई समेत कही नदी नालों मे तेज वेग से पानी बह रहा है प्रशासन ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया था कि नदी नालों की रपट कोई पार नही करे वही जहां ज्यादा खतरा है, वहां पुलिस बल तैनात कर दिये गये है नदी नालों के उफान पर चलने की वजह से जोधपुर से जालोर व जालोर से भीनमाल व भीनमाल से सांचौर को जोड़ने वाला राजमार्ग बाधित हो गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हूआ है. मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटो मे भारी बारिश की चेतावनी दी है वही भारी बारिश के चलते जगह जगह पर पानी का भराव होने व आम रास्ते बंद होने की वजह से जिला कलेक्टर निशांत जैन ने मंगलवार को सभी सरकारी व निजी स्कुलो मे छुट्टी घोषित कर दी.

Ajmer: मानसून की पहली बरसात में पूरे अजमेर जिले में हालात बिगाड़ कर रख दिया है. जगह जगह जलभराव की स्थिति आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है तो वही अजमेर संभाग के सबसे बड़े राजकीय जेएलएन अस्पताल में कल रात की बरसात में जो हालात पैदा किए उसने मरीजों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी. जेएलएन अस्पताल के अधिकांश वार्ड में जलभराव के चलते वह वार्ड वार्ड कम दरिया ज्यादा नजर आ रहे थे. मरीजों के परिजनों को इसी गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा था तो वही इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी इसी गंदे पानी में खड़े होकर इलाज करने को मजबूर थे. बिगड़े हालातों के चलते आखिरकार अस्पताल प्रशासन को जलभराव वाले वार्ड से मरीजों को अन्य सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Baran: बारां जिलें मे झमाझम बारिश से कई जगह नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है। फिर भी कई जगह लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। सीसवाली के पास नदी की पुलिया पर पानी का बहाव होने से रास्ता अवरुद्ध है। समरानिया में पुलिया पर तेज बहाव के बावजूद लोग आवाजाही कर रहे हैं।बारां जिले में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने लगी है। शहर समेत जिले के मांगरोल, छबड़ा, अटरू, शाहाबाद किशनगंज क्षेत्र में कई जगहों पर रविवार रात से सोमवार दोपहर तक रुक-रुक कर कभी तेज और कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में मांगरोल में सर्वाधिक 72 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Floods in Rajasthan: Nature wreaks havoc, from house to road all around, water only!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT