चुनाव से पहले गहलोत का बड़ा दांव, चौथी बार बनेंगे सीएम?
Rajasthan Political update
ADVERTISEMENT
Rajasthan Political update
सीएम गहलोत ने देर रात ट्वीट कर अचानक एक बड़ी घोषणा करने का ऐलान कर सबके होश फाख्ता कर दिये।सब कयास लगाने लगे की गहलोत की बड़ी घोषणा में क्या होगा। जिसके बाद देर रात गहलोत ने प्रदेशवासियों को बिजली बिलों में बड़ी राहत देने की घोषणा की.जिसके तहत राजस्थान में अब घरेलू, कमर्शियल सहित सभी तरह के बिजली कज्यूमर्स को 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल जीरो आएगा। किसी भी कंज्यूमर को पहले 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई बिल नहीं आएगा।सीएम गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए. जिसके बाद सीएम गहलोत ने इस पर फैसला लिया है.खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री पर ट्वीट कर निशाना साधा। और कहा की घोषणावीर मुख्यमंत्री
जी, गजब की टाइमिंग है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ऊर्जावान संबोधन से आप इस कदर प्रभावित हो गये कि देर रात्रि में आपको राहत की घोषणा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। साढ़े 4 सालों से जनता को लूटने के बाद अब चुनावी साल आते ही यकायक बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज सहित अन्य शुल्क माफ करने की घोषणा से जनता आपके झांसे में नहीं आयेगी। आपकी नीति और नीयत दोनों में खोट है। अब देखने वाली बात ये होगी की चुनावों से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ये दांव क्या फिर से उन्हें सत्ता का ताज दिला पाएगा। क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब 4 बार के सीएम रहे मोहनलाल सुखाडिया की राह पर निकल पड़े हैं।हालांकि ये अग्निपरीक्षा इस बात की भी है की गहलोत पहले भी फ्री वाले दांव जैसे मुफ्त दवा जांच योजना जैसे दांव चल चुके हैं। लेकिन फिर भी आंकड़ा कभी 21 तो कभी 50 जैसी सीटों पर पहुंचा. क्या इस बार गहलोत अपने इतिहास के चुनावी नतीजों के तमाम रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
Rajasthan Political update
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT