गहलोत बोले- ‘मैं बूढ़ा’, पायलट- ने कहा- ‘मैं नौजवान नहीं’!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Gehlot said- ‘I am old’, Pilot- said- ‘I am not young’!

social share
google news

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हमें नौजवान कहा जाता है, हम 40-45 साल के हो गए हैं, मेरा बेटा भी मेरे जितना हो गया है, तो 25-27 साल के लोगों को क्या कहेंगे। अब हमारा कर्तव्य होना चाहिए कि हम नौजवानों के लिए कुछ बेहकर करके दिखाएं। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे लोगों ने बूढ़ा मान लिया है। पर मैं इसी तरह राजस्थान के लोगों की सेवा करता रहूंगा। अब सचिन पायलट और अशोक गहलोत के इन बयानों को देखकर लगता है दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

Gehlot said- ‘I am old’, Pilot- said- ‘I am not young’!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT