गहलोत बोले- ‘मैं बूढ़ा’, पायलट- ने कहा- ‘मैं नौजवान नहीं’!
Gehlot said- ‘I am old’, Pilot- said- ‘I am not young’!
ADVERTISEMENT
Gehlot said- ‘I am old’, Pilot- said- ‘I am not young’!
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि हमें नौजवान कहा जाता है, हम 40-45 साल के हो गए हैं, मेरा बेटा भी मेरे जितना हो गया है, तो 25-27 साल के लोगों को क्या कहेंगे। अब हमारा कर्तव्य होना चाहिए कि हम नौजवानों के लिए कुछ बेहकर करके दिखाएं। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे लोगों ने बूढ़ा मान लिया है। पर मैं इसी तरह राजस्थान के लोगों की सेवा करता रहूंगा। अब सचिन पायलट और अशोक गहलोत के इन बयानों को देखकर लगता है दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।
Gehlot said- ‘I am old’, Pilot- said- ‘I am not young’!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT