अडाणी के मुद्दे पर एक बार फिर गहलोत पर बरसे अपनी ही सरकार के मंत्री, कही ये बड़ी बात

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

‘Gehlot should come forward and speak on the issue of Adani’ – Pratap Singh Khachriyawas

social share
google news

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने राजस्थान तक के साथ खास बातचीत में एक बार फिर से कहा है कि पार्टी में सचिन पायलट को भी सम्मान मिलना चाहिए. पार्टी के हर कार्यकर्ता को सम्मान पाने का पूरा हक है. उन्होंने कहा कि अडाणी के मुद्दे पर सरकार पर जो आरोप लग रहे हैं उसे लेकर सीएम अशोक गहलोत को फ्रंट पर आकर अपना जवाब देना चाहिए.

खाचरियावास ने एक बार फिर से दोहराया है कि किसी भी कीमत पर जयपुर के टुकड़े नहीं होने देंगे. उन्होंने वन टू वन बातचीत में रंधावा जी को भी कह दिया है कि जयपुर की आन-बान और शान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.ॉ

खाचरियावास ने कहा कि सीएम का जिले बनाने वाला फैसला अभी सिर्फ घोषणा है लागू नहीं हुआ है. अगल लागू भी होता है तो जयपुर पर ये फैसला लागू नहीं होने देंगे.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

‘Gehlot should come forward and speak on the issue of Adani’ – Pratap Singh Khachriyawas

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT