कब होगी नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा? डोटासरा ने बता दी ये तारीख!
‘Govind Singh Dotasra told the date, when will he become the leader of opposition’?
ADVERTISEMENT
‘Govind Singh Dotasra told the date, when will he become the leader of opposition’?
Govind singh dotasara: 22 जनवरी की तारीख नज़दीक आ रही है. इस दिन अयोध्या में रामलला के विराजमान होने का गवाह पूरा देश बनेगा. 22 जनवरी को भगवान राम के बालस्वरूप की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसी के साथ कहीं ना कहीं राजनीति भी चरम पर है. अब इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मंदिर में हम सबकी आस्था है. हम उनके कहने से जाएंगे या रूकेंगे क्या? देश के बच्चे-बच्चे की आस्था है, सभी लोग राम को मानते हैं. उन्होंने (बीजेपी) पैटेंट ले रखा है. नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बोले कि आप 19 जनवरी से पहले देख लेंगे कि कौन बनेगा?
देखिए पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT
The date of January 22 is approaching. Under which the entire country will witness the presence of Ramlala in Ayodhya. On January 22, the child form of Lord Ram will be consecrated in the sanctum sanctorum. And along with this, politics is also at its peak.
ADVERTISEMENT