Jaipur: अशोक गहलोत की ईडी अधिकारियों से अपील- ‘अपनी अंतरआत्मा की आवाज़ सुनो’!
Jaipur: Ashok Gehlot’s appeal to ED officers- ‘Listen to your inner voice’!
ADVERTISEMENT
Jaipur: Ashok Gehlot’s appeal to ED officers- ‘Listen to your inner voice’!
राजस्थान में पेपर लीक मामलों को लेकर ईडी 27 जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में चुनाव हैं इसीलिए ईडी यहां घुसने के लिए बेकरार थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की एसीबी पहले से ही काफी अच्छा काम कर रही है, ऐसे में ईडी के दखल का कोई मतलब नहीं है। सीएम ने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को अपनी क्रेडिबिलिटी बनाए रखनी चाहिए। सीएम ने इन विभागों के अधिकारियों से अपील की है कि वो दबाव में आकर कार्रवाई करना छोड़ें और अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनें।
Jaipur: Ashok Gehlot’s appeal to ED officers- ‘Listen to your inner voice’!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT