JAIPUR: माली भी गुर्जरों से कम नहीं! अपने समाज के नेता के लिए लगाए जिंदाबाद के नारे
JAIPUR: Mali is also no less than Gujjars! Slogans of Zindabad raised for the leader of our society
ADVERTISEMENT
JAIPUR: Mali is also no less than Gujjars! Slogans of Zindabad raised for the leader of our society
शुरूआत ताजी तस्वीरों के साथ करते हैं। जहां माली समाज का कार्यक्रम चल रहा था और जैसे ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोलने लगे भीड़ में से गहलोत जिंदाबाद के नारे लगने लगे। यहां भी वक्ता को अपना कार्यक्रम रोकना पड़ा। कुछ ऐसी तस्वीरें 8 महीने पहले भी देखी गई थी तब कार्यक्रम गुर्जर समाज का था जहां कर्नल किरोड़ी बैसला के अस्थि विर्सजन कार्यक्रम में पायलट जिंदाबाद के नारे और मंच पर लोगों के द्वारा चप्पलों की बरसात की गई जिससे मंच पर बोलने वालों को अपना संबोधन तक रोकना पड़ा। अब एक और समानता देखिए…दोनों ही कार्यक्रम में स्पीकर ओम बिड़ला मौजूद थे। राजस्थान में अब विधानसभा चुनाव में काफी कम समय रह गया है, ऐसे में हर समाज अपनी ताकत दिखा रहा है और हर समाज चाहता है कि सीएम उनके ही समाज से बने। गुर्जर समाज चाहता है सचिन पायलट राजस्थान के सीएम बने, माली समाज चाहता है अशोक गहलोत चौथी बार राजस्थान के सीएम बने। गौरतलब है कि रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में माली समाज के महासंगम आयोजित किया गया। समाज के इस सम्मेलन में सीएम गहलोत ने भाग नहीं लिया बल्कि उनके बेटे वैभव गहलोत ने शिरकत की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी महासंगम पहुंचे लेकिन नारेबाजी के चलते हुए वे वहां से चले दिए। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए। उनके भाषण के दौरान माली समाज के लोगों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें भाषण बीच में रोकना पड़ा इसके बाद उन्होंने अपनी बात कही।महासंगम में गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाए जाने की तख्तियां लेकर उनके समाज के लोग नारे लगाते शामिल हुए।माली समाज के महासंगम में भाजपा सांसद राजेंद्र गहलोत,पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह सहित विभिन्न नेताओं ने हिस्सा लिया। माली समाज ने 2 लाख लोगों की भीड़ का दावा किया था लेकिन उसके मुकाबले भीड़ कम थी।
JAIPUR: Mali is also no less than Gujjars! Slogans of Zindabad raised for the leader of our society
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT