‘पेपर लीक की जांच की आंच सरकार तक जाएगी, फंसने वाले हैं कई मंत्री-विधायक’- किरोड़ी लाल मीणा
Jaipur: ‘The investigation of paper leak will reach the government’- Kirori Lal Meena
ADVERTISEMENT
Jaipur: ‘The investigation of paper leak will reach the government’- Kirori Lal Meena
पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी की कार्रवाई का समर्थन किया है। किरोड़ी लाल ने कहा कि जिन नेताओं को ईडी पर इतना गुस्सा आ रहा है उन नेताओं के भी राज फाश होने वाले हैं। किरोड़ी ने बताया कि बस पंद्रह दिन के अंदर ही 17 जिलों में ईडी की बड़ी कार्रवाई होगी और पेपर लीक की जांच में कर्मचारी, अधिकारी, एमएलए और कई मंत्री भी फंसने वाले हैं, बाबा ने कहा कि जांच सीएमओ तक भी जाएगी, क्यों कि सीएम का कई मंत्रियों को संरक्षण प्राप्त था,जिसकी वजह से वो अपनी मनमर्जी चलाते थे। किरोड़ी ने कहा कि ईडी अब पूरी तैयारी के साथ आई है किसी को बख्शेगी नहीं।
Jaipur: ‘The investigation of paper leak will reach the government’- Kirori Lal Meena
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT