Jalore: CM की चेतावनी के बाद ED का एक्शन, सुरेश ढाका की तलाश, आरोपियों के घर पर छापा!
Jalore: ED’s action after CM’s warning, search for Suresh Dhaka, raid at the house of the accused!
ADVERTISEMENT
Jalore: ED’s action after CM’s warning, search for Suresh Dhaka, raid at the house of the accused!
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सांचौर दौरे पर जिस तरह पेपर माफियाओं को ललकारा था, सीएम के दौरे के ठीक 30 घंटे बाद जालोर के सांचौर मे ईडी की दो जगह बड़ी कार्रवाई चल रही है, ईडी की दस अलग-अलग टीमों ने झाब थाना क्षेत्र के हेमागुड़ा गांव मे शिक्षक सुरेश बिश्नोई और सरवाना थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव के सरपंच के बेटे सुरेश ढ़ाका के घर पर रेड डाली गई है ईडी की भनक लगते ही सुरेश ढ़ाका के सरपंच पिता अपने आप को घर के फर्नीचर मे बंद कर देते है बीस मिनट बंद रहने से बेहोश हो जाते हैं बेहोशी की हालत में उनको सांचोर के निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक ईडी को पैसे ,जेवरात और कुछ गाडियों की नम्बर प्लेट भी मिली है ईडी की कार्रवाई जारी है बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल ईडी को एक परिवाद दिया था उसके आधार पर ये करवाई की जा रही है सांचौर मे 7 जगह पर करीब 30 टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। ईडी की टीमें जोधपुर में इसी तरह की कार्रवाई में जुटी हैं।
Jalore: ED’s action after CM’s warning, search for Suresh Dhaka, raid at the house of the accused!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT